नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया शाहरुख और सलमान खान संग काम करने का अनुभव
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने दमदार अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। नवाज हर किरदार में जान फूंक देते हैं। वह अब तक कई सुपरस्टार संग स्क्रीन साझा कर चुके हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' और सलमान खान के साथ फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में काम किया है। हाल ही में नवाजुद्दीन ने दोनों अभिनेताओं के साथ अपने काम करने के अनुभव को साझा किया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, शाहरुख खान के साथ काम करने का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि उनके साथ बहुत रिहर्सल करने को मिली, यहां तक कि तब भी जब यदि टीम सोचती कि किसी खास सीन को फिर से किया जाना चाहिए, इसे दोबारा से शूट करेंगे।
उन्होंने कहा, सलमान भाई के साथ काम करने का एक्सपीरियंस अलग है वह एक एक्टर के रूप में बहुत उदार हैं, वह आपको बेस्ट डायलॉग बोलने के लिए देते हैं। जैसे वह कैमरे के सामने आपके साथ होंगे तो कहेंगे, 'ये ले, ये डायलॉग तू बोल ले यार'। मुझे सलमान भाई के साथ काम करने में बहुत मजा आया।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही टिकू वेड्स शेरू और हड्डी में नजर आने वाले हैं। फिल्म हड्डी में नवाजुद्दीन एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते दिखेंगे। हाल ही में इस फिल्म से उनका धांसू लुक रिलीज हुआ है। Edited By : Ankit Piplodiya