मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Radhe is not sequel of Wanted and Tere Naam: Salman Khan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019 (15:10 IST)

सीक्वल नहीं, ‘वॉन्टेड’ और ‘तेरे नाम’ का बाप है ‘राधे’: सलमान खान

सीक्वल नहीं, ‘वॉन्टेड’ और ‘तेरे नाम’ का बाप है ‘राधे’: सलमान खान - Radhe is not sequel of Wanted and Tere Naam: Salman Khan
सलमान खान ने कुछ दिन पहले अपनी अगली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया था। ‘राधे’ अगले साल ईद पर रिलीज होने जा रही है। सलमान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ और ‘तेरे नाम’ में उनके किरदार का नाम राधे था, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म इन फिल्मों की सीक्वल हो सकती है। हाल में ‘दबंग-3’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भाईजान ने इस बात से पर्दा हटाया।
 
सलमान खान ने कहा, “फिल्म ‘तेरे नाम’ में मेरे किरदार का नाम ‘राधे’ था। वही नाम फिल्म ‘वॉन्टेड’ में मेरे किरदार का भी रखा गया था। लेकिन ‘राधे’ एक बिल्कुल अलग फिल्म है। इसका ‘वॉन्टेड’ और ‘तेरे नाम’ से कोई ताल्लुक नहीं है।
 

सलमान खान ने आगे कहा कि ‘राधे’ फिल्म ‘तेरे नाम’ और ‘वॉन्टेड’ का बाप है।
 
बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-3’ 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और साउथ एक्टर सुदीप भी नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिये महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने बताया, अगर 'दबंग 3' हुई फ्लॉप तो यह होगी वजह