• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan told what will happen if dabbang 3 flop at box office
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019 (15:11 IST)

सलमान खान ने बताया, अगर 'दबंग 3' हुई फ्लॉप तो यह होगी वजह

सलमान खान ने बताया, अगर 'दबंग 3' हुई फ्लॉप तो यह होगी वजह | salman khan told what will happen if dabbang 3 flop at box office
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अप‍कमिंग फिल्म 'दबंग 3' का फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे खुब पसंद किया जा रहा है।


'दबंग 3' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सलमान खान ने मीडिया से खुलकर बातें की। इस मौके पर अरबाज ने बताया कि 'दबंग 3' में सलमान खान ने फिल्म के सभी क्रिएटिव डिसीजन लिए हैं, सलमान ने पूरी तरह इन्वॉल्व होकर काम किया है। कहानी लिखी है और कास्टिंग सहित कई और बातों में भी उनका खास योगदान रहा है।
 
अरबाज की ये बात सुनकर सलमान तुरंत बोले कि 'अरबाज ने इतना सब कहकर साफ कर दिया है कि अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो, मेरी वजह से होगी।' ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कोई भी एक्टर अपनी फिल्म के फ्लॉप होने की बात मजाक में भी नहीं करता, ऐसे में सलमान ने कई बार मजाक करते हुए फिल्म के फ्लॉप होने की बात की।

उन्होंने कहा, 'ये फिल्म क्रिटिक्स के लिए है, क्रिटिक्स कहेंगे वाह क्या स्टोरी है।' इतना कहकर सलमान हंसने लगते हैं फिर कहते हैं कि 'अगर हमारी फिल्म 'दबंग 3' पिटेगी तो सिर्फ मुंबई में नहीं, बल्कि चेन्नई और बेंगलुरु में भी पिटेगी। इस फिल्म को हिन्दी के अलावा तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में भी डब करके रिलीज़ किया जा रहा है। ऐसे में फिल्म पिटी तो देश भर में पिटेगी और अगर हिट हुई तो देश भर में हिट होगी।'

जहां एक तरफ ट्रेलर लॉन्च पर ही फिल्म फ्लॉप होने बात करने से लोग बचते हैं, वहीं सलमान ने तो पूरी प्लानिंग ही कर डाली। हालांकि ये सब उन्होंने मजाक में कहा।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ स्टार कास्ट मौजूद रही। फिल्म का ट्रेलर भारत के 10 शहरों में एक साथ लॉन्च किया गया। इस फिल्म में सलमान, सोनाक्षी के अलावा अरबाज खान, सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप भी नजर आएंगे। फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
खतरनाक चुटकुला : क्या अलग है जिसे देखकर नौकरी दें?