शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dabangg 3 salman khan shared sonakshi sinha rajjo look film trailer release on 23 october
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (15:57 IST)

'दबंग 3' से सामने आया रज्जो का लुक, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

'दबंग 3' से सामने आया रज्जो का लुक, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर | dabangg 3 salman khan shared sonakshi sinha rajjo look film trailer release on 23 october
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली है। अभी तक फिल्म के कई पोस्टर-मोशन पोस्टर और प्रोमो वीडियो रिलीज किए जा चुके हैं।


चुलबुल पांडे और बाली उर्फ किच्चा सुदीप का पोस्टर शेयर करने के बाद करने के बाद, सलमान खान ने अब सोनाक्षी सिन्हा द्वारा अभिनीत अपने प्यार मिसेज चुलबुल पांडे उर्फ रज्जो का पोस्टर रिलीज कर दिया है। 
 
सलमान खान यानी चुलबुल पांडे ने अपने सोशल मीडिया पर एक विशेष पोस्टर के साथ उनका लुक साझा किया है जिसमें रज्जो अपने स्वैग वाले अंदाज़ में नजर आ रहीं है। इस स्पेशल पोस्टर में, सोनाक्षी ने अपने स्वैग और पोज के साथ एक बार फिर रज्जो के लुक में चार चांद लगा दिए है।
 
सोनाक्षी सिन्हा के इस नए लुक को फैंस के साथ शेयर करते हुए सलमान खान ने बेहद ही मजेदार ट्वीट भी किया है। सलमान खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हिंदुस्तानी सभ्यता की चक्की से बनीं हमारी सुपर सेक्सी रज्जो।'

रज्जो दबंग फ्रैंचाइज़ी से मजबूत किरदारों में से एक है, जो हर किश्त के बाद अधिक निखर कर सामने आई है और चुलबुल पांडे एवं रज्जो के बीच की केमिस्ट्री बेमिसाल है जो हर बार दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लेती है।
 
चुलबुल पांडे और रज्जो के बीच की केमिस्ट्री को पिछली फिल्मों में दर्शकों द्वारा सराहा गया है और दबंग 3 के साथ इसका स्तर अधिक ऊपर होगा।

वहीं सलमान खान ने दबंग 3 के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। फिल्म का ट्रेलर 2 दिन बाद यानी 23 अक्टूबर को रिलीज होगा। 
 
दबंग 3 साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और दर्शक अपने पसंदीदा पुलिस अधिकारी चुलबुल 'रॉबिनहुड' पांडे को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। फिल्म 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है। यह कई भाषाओं में रिलीज होने वाली सलमान की पहली फिल्म होगी।
ये भी पढ़ें
सबसे मस्त जोक : आने वाली Generation में मां अपने बच्चों से बोलेगी