सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan leave bigg boss 13 stage in anger says get someone else to do this watch video
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019 (08:10 IST)

बिग बॉस के सेट पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, कहा- किसी और से करा लो

बिग बॉस के सेट पर फुटा सलमान खान का गुस्सा, कहा- किसी और से करा लो | salman khan leave bigg boss 13 stage in anger says get someone else to do this watch video
बिग बॉस के हर सीजन में सलमान खान को कंटेस्टेंट की क्लास लगाते देखा जाता है। वीकेंड के वार पर सलमान खान घरवालों की अच्‍छी-खासी खबर लेते हैं। सीजन 13 के अपकमिंग वीकेंड के वार में सलमान गुस्से में स्टेज छोड़कर जाते दिखे। साथ ही उन्होंने मेकर्स को कहा कि वे उनकी जगह किसी और को लें।

कलर्स के इंस्टा अकाउंट पर वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमों शेयर किया है। प्रोमो वीडियो में सलमान काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। वे घर में किसी फीमेल कंटेस्टेंट को डांट कर रहे हैं। सलमान ने कहा- आप इसे मजाक समझकर खेल रहे हो। ये सीरियस है। इसके बाद सलमान गुस्से में चिल्लाते हैं।
 
वीडियो में सलमान खान अपना कोट उतारते दिख रहे हैं। फिर बिग बॉस मेकर्स से कहते हैं- इसे करने के लिए किसी और को लेकर आएं। इसके बाद सलमान खान गुस्से में स्टेज से निकल जाते हैं।
 
अब सलमान का गुस्सा किस कंटेस्टेंट पर फूटा है? क्या सलमान सच में शो से चले जाएंगे? आखिर सलमान किस बात पर इतना भड़के हैं इसका पता सोमवार के एपिसोड में चलेगा।