शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. prince narula and yuvika choudhary are the winners of nach baliye 9
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (11:29 IST)

नच बलिए 9 के विनर का नाम हुआ लीक, प्रिंस नरुला-युविका चौधरी के सिर पर सजेगा जीत का ताज!

नच बलिए 9 के विनर का नाम हुआ लीक, प्रिंस नरुला-युविका चौधरी के सिर पर सजेगा जीत का ताज! | prince narula and yuvika choudhary are the winners of nach baliye 9
डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 शुरुआत से ही चर्चा में रहा। नच बलिए 9 अभी तक का सबसे रोमांचिक, कंट्रोवर्शियल और एंटरटेनिंग सीजन माना जा रहा है। जुलाई में शुरू हुए इस शो का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है लेकिन इससे पहले ही इसके विनर के नाम की चर्चा हो रही है।


खबरों के अनुसार नच बलिए 9 के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग हो चुकी है। प्रिंस नरुला और उनकी पत्नी युविका चौधरी ने शो के विनर का खिताब जीत लिया है। उन्होंने ये ट्रॉफी अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी को हराकर जीती है।
 
हालांकि शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड तो अभी ऑन एयर नहीं हुआ है, लेकिन शो के विनर का नाम पहले ही लीक हो गया है। प्रिंस नरुला और युविका चौधरी शो के शुरू से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं।
 
प्रिंस और युविका के जीत की खबर बेशक उनके चाहनेवालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। बता दे कि अगर इस खबर के मुताबिक प्रिंस नरुला जीत हासिल करते हैं तो वो चौथा रियलिटी शो अपने नाम करेंगे। इससे पहले रोडीज, स्प्लिट्सविला और बिग बॉस सीजन 9 को जीत चुके हैं। लेकिन अब वो अपनी पत्नी के साथ शो जीतने जा रहे हैं।
 
प्रिंस नरुला और युविका चौधरी टीवी के सबसे पॉपुलर और फेवरेट कपल्स में से एक हैं। नच बलिए शो में दोनों ने शुरुआत से ही अपनी शानदार परफॉरमेंस से सभी को इंप्रेस किया है। दोनों की बड़ी फैन फॉलोइंग है।
ये भी पढ़ें
भंसाली के साथ मिलकर एक बार फिर तहलका मचाएंगे रणवीर सिंह, बैजू बावरा में निभा सकते हैं लीड रोल