शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. when salman khan tried to dub for dabangg 3 in tamil
Written By

जब सलमान खान ने की 'दबंग 3' के लिए डबिंग करने की कोशिश, जानिए फिर क्या हुआ

जब सलमान खान ने की 'दबंग 3' के लिए डबिंग करने की कोशिश, जानिए फिर क्या हुआ | when salman khan tried to dub for dabangg 3 in tamil
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्म 'दबंग 3' को लेकर चर्चा में हैं। मेकर्स इस फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। यह फिल्म हिन्दी ही नहीं बल्कि चार अलग-अलग भाषाओं में रिलीज की जाएगी।


बीते दिनों दबंग 3 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने कई मजेदार किस्से साझा किए हैं। सलमान खान ने बताया कि 'पहले वे दबंग 3 की तमिल, तेलुगु और कन्नड़ की डबिंग खुद कर करने वाले थे, उन्होंने रिकॉर्डिंग स्टूडियो में डबिंग करने की शुरुआत भी कर दी थी।
 
सलमान ने कहा कि जब मैनें तमिल की कुछ लाइनें डब की तो वहां मौजूद निर्देशक प्रभुदेवा की टीम के एक साथी ने कहा, बहुत अच्छा कर रहे हैं सर... वह ठीक है, ठीक है, बोलते हुए मेरी तारीफ करते रहे और मैंने सोचा कि कितनी सरल भाषा है यह। जब यह डबिंग चेक करने के लिए फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा के पास गई तो प्रभु ने मुझसे पूछा कि सर आपने कौन सी भाषा में यह डबिंग की है।
 
सलमान ने आगे बताया कि 'मैंने प्रभुदेवा से कहा कि आपके आदमी ने डबिंग करते समय कहा कि ठीक है, अब मैं क्या करूं, क्या मैं फिर से दब करूं? प्रभुदेवा ने मुझे कहा कि ऐसा लग रहा है कि आप किसी विदेशी भाषा की डबिंग कर रहे हैं, कुछ समझ नहीं आ रहा।

सलमान ने कहा कि बाद में मेरी आवाज की डबिंग करने के लिए एक आर्टिस्ट को बुलाया गया, जिनकी आवाज मुझसे मिलती-जुलती है और उन्होंने मेरी डबिंग की।
 
अलग-अलग भाषाओं को लेकर मजेदार बातें करने के बाद जब सलमान से दबंग के चर्चित स्टेप 'हमका पीनी है' पर सवाल पूछा गया कि क्या इस बार भी कुछ ऐसा होगा तो अरबाज ने बीच में काटते हुए घड़ी देखना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा अभी वक्त है। इसके बाद सलमान ने भी उनकी बात को आगे बढ़ाया और बोले कि अभी पीने में समय है। आपको अभी पीनी है?
 
फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर नजर आने वाली हैं। वहीं इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है।