बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer singh may collaborate with sanjay leela bhansali once again for baiju bawara
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (12:07 IST)

भंसाली के साथ मिलकर एक बार फिर तहलका मचाएंगे रणवीर सिंह, बैजू बावरा में निभा सकते हैं लीड रोल

Sanjay Leela Bhansali
सलमान खान के साथ फिल्म इंशाअल्लाह के ठंडे बस्ते में जाने के बाद निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी दूसरी फिल्मों में बिजी हो गए है। बीते दिनों ही संजय लीला भंसाली ने ऐलान किया था कि वो साल 2021 की दिवाली पर अपनी फिल्म बैजू बावरा को लेकर सिनेमाघर पहुंचने वाले है।


हालांकि फिल्म निर्माता ने ऐलान किया है कि वो इससे पहले आलिया भट्ट के साथ अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को पूरा करने के बाद अपनी इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे। इसी के साथ कयास लगने लगे हैं कि इस फिल्म में कौन लीड स्टार होंगे। 
 
बैजू बावरा के ऐलान के साथ ही खबरें आने लगी थी कि इस फिल्म में संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म हम दिल दे चुके सनम के लीड स्टार अजय देवगन के साथ काम करेंगे। लेकिन अब खबर सामने आई है कि इस फिल्म में एक बार फिर संजय लीला भंसाली के फेवरेट एक्टर रणवीर सिंह की एंट्री हो सकती है। 
 
रणबीर सिंह रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों संजय लीला भंसाली के साथ काम कर चुके हैं। हालांकि भंसाली ने अब तक फिल्म की कास्ट को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है।
 
बैजू बावरा एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है जिसमें सबसे अनूठे और अतुल्य गायकों में से एक बैजू बावरा की ड्रमैटिक कहानी को दर्शाया गया है। खबर है कि भंसाली ने साफ कहा है कि इतने पैशनेट, इमोशनल, तजुर्बेकार और जोशीले रोमांटिक गायक की भूमिका रणवीर के सिवा कोई नहीं कर सकता।
ये भी पढ़ें
बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार, 1 करोड़ करेंगे दान