मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan reveals how he hates dealing with boyfriend problems of daughter suhana khan
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 अक्टूबर 2019 (12:33 IST)

बेटी सुहाना खान की बॉयफ्रेंड से जुड़ी प्रॉब्लम्स से कुछ इस तरह डील करते हैं शाहरुख खान

बेटी सुहाना खान की बॉयफ्रेंड से जुड़ी प्रॉब्लम्स से कुछ इस तरह डील करते हैं शाहरुख खान | shahrukh khan reveals how he hates dealing with boyfriend problems of daughter suhana khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान सिर्फ रोमांस के बादशाह ही नहीं बल्कि एक बहुत अच्छे पिता भी हैं। शाहरुख ने अक्सर अपने इंटरव्यूज में बताया है कि वो अपने बच्चों को कितने पोजेसिव हैं, खास करके बेटी सुहाना खान को लेकर।
 

एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था कि वो उस शख्स को नहीं छोड़ेंगे जो उनकी बेटी को किस करेगा। अब एक बार फिर शाहरुख खान ने सुहाना को लेकर बात करते हुए बताया कि जब भी उन्हें उनके बॉयफ्रेंड से जुड़ी किसी भी समस्या को सुलझाना होता है तो उन्हें काफी बौखलाहट महसूस होती है।
 
हाल ही में डेविड लैटरमैन के शो में शाहरुख ने एक बार फिर खुलकर इन सभी चीजों पर बातचीत की। शाहरुख ने कहा, 'मैं उनकी सारी समस्या सुलझाता हूं और जब मुझे पता चलता है कि बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से जुड़ी समस्या है तो मुझे गुस्सा आता है। मैं तो बस उस इंसान को बाहर निकाल देना चाहता हूं लेकिन फिर मैं खुद को समझाना हूं कि जिंदगी में ऐसा होता है और रिलेशनशिप में आपको लेना-देना पड़ता ही है।
 
मैं उसे ये समझा नहीं सकता. मैं उसे कहना चाहता हूं कि ये लड़का तुम्हारे लिए ठीक नहीं है लेकिन कभी-कभी हमें खुद को रोकना पड़ता है। वो पूछती हैं 'पापा, आपको क्या लगता है, उसे क्या पसंद आएगा?' मेरे मन में आता है 'चेहरे पर एक पंच ही दे दो।
 
शाहरुख ने ये भी कहा कि उन्हें इस बात का मलाल रहता है कि उनके माता-पिता ने उनके साथ उतना समय नहीं बिताया। उन्होंने कहा, 'ये सुनने में थोड़ा गलत जरूर लगेगा लेकिन अंत में अगर किसी बात को लेकर मैं अपने माता-पिता के खिलाफ हूं तो वो ये है कि उन्होंने मेरे साथ काफी समय नहीं बिताया।
ये भी पढ़ें
हंसी के अनार अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के साथ : मेरे पास मा…चिस है