• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. One more filmmaker files plea in supreme court to stop Bala release
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (18:06 IST)

नहीं थम रहीं ‘बाला’ की मुश्किलें, रिलीज रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दर्ज

नहीं थम रहीं ‘बाला’ की मुश्किलें, रिलीज रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दर्ज - One more filmmaker files plea in supreme court to stop Bala release
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले फिल्म ‘उजड़ा चमन’ के निर्देशक ने कॉपीराइट का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए फिल्म पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, अब एक और फिल्मकार ने आयुष्मान खुराना और फिल्म के मेकर्स पर कहानी चुराने का आरोप लगाया है।
 


फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ के असिस्टेंट डायरेक्टर कमल कांत चंद्रा ने फिल्म ‘बाला’ के रिलीज पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कमल कांत चंद्रा ने आयुष्मान खुराना, फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान और निर्देशक अमर कौशिक पर उनकी फिल्म ‘विग’ का आइडिया चोरी करने का आरोप लगाया है। यह फिल्म उम्र से पहले गंजे होने वाले एक शख्स की कहानी है।
 
इससे पहले कमल कांत चंद्रा ने इसी साल मार्च में बॉम्बे हाईकोर्ट में इन तीनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। 
 

कमल कांत चंद्रा का दावा है कि 2017 में वो फिल्म बरेली की बर्फी के सेट पर एक्टर राजकुमार राव से मिलने गए थे और वहां उनकी मुलाकात आयुष्मान से हुई और इस दौरान वॉट्सऐप पर उन्होंने आयुष्मान से फिल्म का आइडिया शेयर किया कि कैसे एक कम उम्र का शख्स बाल गिरने से परेशान है। कमल कांत का कहना है कि आयुष्मान को फिल्म का आइडिया बहुत पसंद आया था और उन्होंने उसे डिस्कस करने के लिए बुलाया। लेकिन बाद में उन्होंने कोई फॉलोअप नहीं लिया और कुछ दिनों बाद वो उसी तरह का आइडिया लेकर आए।
ये भी पढ़ें
सलमान खान की ‘दबंग-3’ के ट्रेलर में हुई बड़ी गलती, ट्रोलर्स ने कहा- RIP English