रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas starrer salaar new release date out film to clash with shahrukh khan movie dunki
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (12:26 IST)

बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान से भिड़ेंगे प्रभास, 'सालार पार्ट 1 - सीजफायर' की नई रिलीज डेट का ऐलान

बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान से भिड़ेंगे प्रभास, 'सालार पार्ट 1 - सीजफायर' की नई रिलीज डेट का ऐलान | prabhas starrer salaar new release date out film to clash with shahrukh khan movie dunki
Salaar Part 1 Ceasefire release date: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार पार्ट 1 - सीजफायर' की नई रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। ये फिल्म पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। अब मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए 'सालार' नई रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।
 
प्रभास की 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'डंकी' से भिड़ने वाली है। 'सालार' इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं शाहरुख की 'डंकी' भी क्रिसमस 2023 पर रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों बिग बजट फिल्मों का क्लैश काफी दिलचस्प होने वाला है। 
मेकर्स ने 'सालार' से प्रभास का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'Coming Bloody Soon! सालार सीजफायर 22 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।' सालार की नई रिलीज डेट अनाउंस होते ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 
 
एक बॉलीवुड सुपरस्टार और एक साउथ का सुपरस्टार की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर काफी दिलचस्प होने वाली है। कई ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि दो ‍बिग बजट मूवी के क्लैश से दोनों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। 
 
बता दें कि 'सालार पार्ट 1 - सीजफायर' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को प्रभास नील ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्रा राजू अहम किरदार में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'गदर 2' ने तोड़ा पठान का रिकॉर्ड, बनी सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली नंबर वन हिंदी फिल्म