शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajveer deol paloma starrer film dono new song khamma ghani out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 28 सितम्बर 2023 (16:59 IST)

राजवीर देओल-पलोमा की फिल्म 'दोनों' का नया गाना 'खम्मा घणी' रिलीज

राजवीर देओल-पलोमा की फिल्म 'दोनों' का नया गाना 'खम्मा घणी' रिलीज | rajveer deol paloma starrer film dono new song khamma ghani out
film dono song khamma ghani: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पुनम ढिल्लो की बेटी पलोमा फिल्म 'दोनों' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मेकर्स अब फिल्म के गाने बैक टू बैक रिलीज कर रहे हैं।
 
हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'खम्मा घणी' रिलीज किया है। इस गाने को शंकर-एहसान-लॉय ने संगीतबद्ध किया है, जबकि गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। इस गाने को विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है ।
 
गाने में राजस्थानी वाइब्स नजर आ रहे हैं। गाने को वाईब्स को ध्यान में रखते हुए फिल्म टीम ने इस गाने को जयपुर के एक कॉलेज में लॉन्च किया। गाने में पालोमा को राजवीर के सिर पर पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी बांधते और उसे बिगाड़ते हुए दिखाया गया है।
 
राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत 'दोनों' को कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या, अजीत कुमार बड़जात्या और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या कर रहे हैं। फिल्म दोनो 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'हैरी पॉटर' के प्रोफेसर डम्बलडोर का निधन, माइकल गैम्बन ने 82 साल की उम्र में ली आखिरी सांस