शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Prabhas, Saaho, Release Date, Akshay Kumar, John Abraham, Mission Mangal, Batala House
Written By

प्रभास की फिल्म 'साहो' की रिलीज डेट हुई फिक्स, जॉन और अक्षय से होगा मुकाबला

प्रभास की फिल्म 'साहो' की रिलीज डेट हुई फिक्स, जॉन और अक्षय से होगा मुकाबला - Prabhas, Saaho, Release Date, Akshay Kumar, John Abraham, Mission Mangal, Batala House
2018 के स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के बीच मुकाबला हुआ था। अक्षय की 'गोल्ड' और जॉन की 'सत्यमेव जयते' बॉक्स ऑफिस पर टकराई थीं। 'गोल्ड' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ज्यादा थे, लेकिन बजट और कलेक्शन के अनुपात को देखते हुए जॉन की फिल्म की कामयाबी ज्यादा बड़ी थी। 


 
2019 के 15 अगस्त वाले सप्ताह में फिर जॉन और अक्षय की फिल्मों के बीच मुकाबला है। जहां अक्षय की 'मिशन मंगल' को इस दिन रिलीज करने की घोषणा हो चुकी है, वहीं जॉन की 'बटला हाउस' भी इसी दिन रिलीज होगी। राजकुमार राव और मौनी रॉय को लेकर बन रही 'मेड इन चाइना' भी इसी दिन रिलीज होगी। 


 
मुकाबले को और कड़ा बना दिया है 'साहो' ने। प्रभास की इस फिल्म का इंतजार फिल्म प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। सुनने में आया है कि इस फिल्म की रिलीज डेट भी फिक्स हो गई है। 'साहो' 15 अगस्त को रिलीज होगी इससे मुकाबला और भी कठिन हो गया है। 
 
चार बड़ी फिल्मों का एक ही दिन रिलीज होना संभव नहीं है। राजकुमार राव की फिल्म तो निश्चित से आगे बढ़ेगी। जॉन और अक्षय में से भी किसी एक को 'साहो' के लिए रास्ता देना होगा। 
 
बाहुबली 2 के बाद प्रभास की अब तक कोई भी फिल्म हिंदी फिल्म दर्शकों को देखने को नहीं मिली है। ऐसे में साहो पर वे टूट पड़ेंगे। यह एक बड़े बजट की फिल्म है जिसकी एक झलक प्रभास के बर्थडे पर देखने को मिली थी। देखने वाली बात है कि प्रभास से भिड़ने की हिम्मत कौन दिखाता है। 
ये भी पढ़ें
दो बच्चों की यह बातचीत आपको खूब हंसाएगी : रहम कर रहम