बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sara Ali Khan is elegance personified in this classy red dress
Written By

रेड ड्रेस में खूबसूरत सारा अली खान

सारा अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' में शानदार एक्टिंग के कारण चर्चा में लगातार बनी हुई हैं। 
 
हाल ही में सारा ने इंस्टाग्राम पर अपने कुछ फोटो पोस्ट किए हैं। क्लासी रेड ड्रेस में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। रेड बॉडीकॉन ड्रेस, लो नेकलाइन और पफ्ड शोल्डर्स में उनका ग्लैमरस अंदाज निखर कर सामने आ रहा है। 


 
सारा ने साइड स्वेप्ट हेअर, गोल्ड रिंग से अपने लुक को कम्प्लीट किया है। मेक-अप के लिए थिन स्ट्रोक ऑफ आईलाइनर, ग्लॉसी स्कारलेट लिप्स और मस्करा का उपयोग सारा ने किया है। कुल मिलाकर उनका लुक उन्हें बेहद हॉट बना रहा है। 
सारा सिर्फ एक फिल्म पुरानी हैं, लेकिन लोकप्रियता के मामले में उन्होंने कई को पीछे छोड़ दिया है। अब सारा को इंतजार है अपनी दूसरी फिल्म 'सिम्बा' के रिलीज होने का। जो 28 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। इसमें सारा और रणवीर सिंह की जोड़ी नजर आएगी। 
ये भी पढ़ें
हंस-हंस कर बुरा हाल हो जाएगा यह चुटकुला पढ़कर : बीमारी बाहर बैठी है...