गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prabhas new film is titled The Raja Saab actor first look poster out
Last Modified: सोमवार, 15 जनवरी 2024 (12:05 IST)

प्रभास की नई फिल्म 'राजा साब' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, लुंगी लहराते दिखे एक्टर

पोस्टर मे एक्टर का नाम Prabhas की जगह Prabhass लिखा हुआ है

Prabhas new film is titled The Raja Saab actor first look poster out - Prabhas new film is titled The Raja Saab actor first look poster out
  • पोंगल के अवसर पर रिलीज हुआ पोस्टर
  • मारुती करने फिल्म को निर्देशित
  • मालविका मोहनन भी आएंगी नजर 
movie Raja Saab: साउथ सुपरस्टार प्रभास पिछली बार 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस किया था। वहीं अब प्रभास 'कल्कि 2898एडी' में नजर आने वाले हैं। इसी बीच प्रभास की एक और फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। 
प्रभास की नई फिल्म का नाम 'राजा साब' है। मेकर्स ने पोंगल और मकर संक्रांति के अवसर पर‍ फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में प्रभास एकदम अलग अंदाज में दिख रहे हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

फर्स्ट लुक पोस्टर में प्रभास ब्लैक कलर की शर्टके साथ लुंगी पहने दिख रहे हैं। उन्होंने पैरों में चप्पल पहनी हुई है। पोस्टर में वह अपनी लुंगी लहराते हुए बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। प्रभास का ये लुक इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
पोस्टर में न केवल प्रभास का दमदार लुक देखने को मिल रहा है, बल्कि उनके नाम की स्पेलिंग में भी चेंज हैं। पोस्टर मे एक्टर का नाम Prabhas की जगह Prabhass लिखा हुआ है। उनके नाम मे एक एक्स्ट्रा S जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, 'इस त्योहारी सीजन में ये लीजिए द राजा साब की पहली झलक। आप सभी को शुभकामनाएं।'
 
फिल्म 'राजा साब' का निर्देशन मारुति करने वाले हैं। फिल्म में प्रभास के अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार लीड रोल में होंगे। फिल्म को तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
टाइटैनिक एक्ट्रेस केट विंसलेट बाथरूम में रखती हैं ऑस्कर अवॉर्ड