गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amitabh Bachchan buys plot in Ayodhya ahead of Ram Mandir Pran Prathista
Last Updated : मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (12:18 IST)

अयोध्या में घर बनाएंगे अमिताभ बच्चन, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले खरीदा प्लॉट

अमिताभ बच्चन के पास भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी प्रॉपर्टी

Amitabh Bachchan buys plot in Ayodhya ahead of Ram Mandir Pran Prathista - Amitabh Bachchan buys plot in Ayodhya ahead of Ram Mandir Pran Prathista
  • अयोध्या में द सरयू में खरीदा प्लॉट
  • 22 जनवरी को होगा इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन
  • 10 हजार वर्ग फुट में बनेगा बिग बी का घर
Amitabh Bachchan : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पास भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी प्रॉपर्टी है। वहीं अब बिग बी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में भी घर बनाने के लिए एक प्लॉट खरीदा है। एक्टर ने यह प्लॉट राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर खरीदा है। 
खबरों के अनुसार अमिताभ बच्चन ने यह प्लॉट मुंबई स्थित डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से 7 स्टार एन्क्लेव द सरयू में खरीदा है। बताया जा रहा है कि अमिताभ अयोध्या में 10 हजार स्क्वैयर फीट का घर बनवाना चाहते हैं जिसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपए होगी। 
 
बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही द सरयू एन्क्लेव का लॉन्च होगा। यह प्रोजेक्ट 51 एकड़ में फैला है। 
हिंदुस्तान टाइम्स संग बात करते हुए अमिताभ ने कहा, मैं द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ अयोध्या में द सरयू में घर बनाने के लिए उत्साहित हूं। इस शहर की मेरे दिल में खास जगह है। अयोध्या के अध्यात्म और संस्कृति ने एक इमोशनल रिश्ता बनया है जो कि भौगोलिक सीमाओं से परे हैं।
 
बता दें अमिताभ बच्चन का जन्म प्रयागराज में हुआ था। अमिताभ के पास लखनऊ के पास काकोरी में भी जमीन है। अमिताभ जल्द ही फिल्म 'कल्कि 2898एडी' में नजर आने वाले हैं।