सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 promo karan johar angry on vicky jain after not taking stand for ankita
Last Modified: रविवार, 14 जनवरी 2024 (16:46 IST)

Bigg Boss 17 : मां के सामने पत्नी का स्टैंड नहीं लेने पर करण जौहर ने लगाई विक्की जैन की क्लास

करण जौहर ने विक्की को अपनी पत्नी अंकिता का सपोर्ट नहीं करने पर डांट लगाई

bigg boss 17 promo karan johar angry on vicky jain after not taking stand for ankita - bigg boss 17 promo karan johar angry on vicky jain after not taking stand for ankita
Bigg Boss 17 Promo: 'बिग बॉस 17' के घर में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में हुए फैमिली वीक में कंटेस्टेंट के घरवालों ने शिरकत की थी। विक्की जैन की मां ने भी घर में आकर बहू अंकिता लोखंडे को जमकर फटकार लगाई थी। विक्की की मां ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाए कि वह उनके बेटे के साथ काफी अपमानजनक रही हैं।
 
वहीं अब वीकेंड का वॉर एपिसोड में करण जौहर ने विक्की को अपनी मां के सामने अंकिता का स्टैंड ना लेने पर फटकार लगाई है। हाल ही में मेकर्स ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें करण कहते हैं कि विक्की को अपनी अंकिता के साथ खड़ा रहना चाहिए।
 
करण जौहर कहते हैं, विक्की आपकी मां अंकिता को आकर कई सवाल पूछती है तब एक पति होने के नाते आपको उनके पीछे खड़े रहना चाहिए था। जब कुछ कनासुनी होती है तो बड़े-बुर्जुग हैं लेकिन मैं फिर भी ये बात कहना चाहूंगा कि उनसे भी गलतियां हो सकती हैं। दिल तोड़ने का हद उन्हें भी नहीं हैं।
 
करण विक्की से कहते हैं, अंकिता जब आपसे लगातार माफी मांग रही थीं तब आपने उनसे एक बार भी नहीं पूछा कि क्या हुआ है। आपकों अपनी पत्नी का स्टैंड लेना चाहिए। आपकों उसकी फिलिंग्स को समझना चाहिए।
 
बिग बॉस 17 के घर के अंदर रहने के कारण अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता कई उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है। दोनों के बीच कई गलतफहमियां हो गई है। 
 
ये भी पढ़ें
आयरा-नूपुर के वेडिंग रिसेप्शन में पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन, बोलीं- हमकों सिखा रहा...