गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jaya bachchan angry on paparazzi in ira khan and nupur shikhare wedding reception
Last Modified: रविवार, 14 जनवरी 2024 (17:07 IST)

आयरा-नूपुर के वेडिंग रिसेप्शन में पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन, बोलीं- हमकों सिखा रहा...

जया बच्चन अक्सर मीडिया पर गुस्सा जाहिर करती नजर आती हैं

jaya bachchan angry on paparazzi in ira khan and nupur shikhare wedding reception - jaya bachchan angry on paparazzi in ira khan and nupur shikhare wedding reception
  • जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ आयरा का वेडिंग रिसेप्शन
  • कई बॉलीवुड सेलेब्स ने की पार्टी में शिरकत 
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए पार्टी के फोटो 
Jaya Bachchan Video: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन बीते दिन मुंबई में आयोजित हुआ। इस रिसेप्शन पार्टी में कई सेलेब्स ने शिरकत की। इस वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
 
इस पार्टी में दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ शिरकत की। हर बार की तरह इस बार भी पार्टी में पैपराजी के प्रति जया का गुस्सा देखने को मिला। जया बच्चन पैपराजी पर नाराज होती नजर आईं। इतना हीं नहीं उन्होंने एक एक्ट्रेस संग भी ऐसा व्यवहार कर दिया जिससे उनकी बेटी श्वेता भी हैरान रह गईं।
 
दरअसल, जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ पोज दे रही थीं तभी अचानक सोनाली बेंद्रे आ जाती हैं और उनके साथ पोज देने लगती हैं। जया बिना सोनाली को नोटिस किए ही वहां से हट जाती हैं। इसके बाद श्वेता अपनी मां को आवाज देकर दोबारा बुलाती हैं। 
वहीं जब पैपराजी ने जया बच्चन को रिसेप्शन पार्टी में बने सेल्फी प्वाइंट पर पोज देने के लिए कहा तो वह उन्हें नसीहत देने लगती है। जया पैपराजी से गुस्से से कहती हैं, इतना डायरेक्शन मत दीजिए। मुझे मत बताओ फर्स्ट सेकंड…। सोशल मीडिया पर जया का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स उनपर जमकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। 
 
एक यूजर ने लिखा, 'इनका घमंड तो देखो।' एक अन्य ने लिखा, 'इन्हे फुटेज क्यूं दी जा रही है।' एक और यूजर ने लिखा, 'इनको हमेशा से ऐसे ही गुस्सा आता है। मीडिया को भी नहीं छोड़तीं।'
 
बता दें कि आयरा खान और नूपुर शिखरे का वेडिंग रिसेप्शन जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया गया था। इस पार्टी में बॉलीवुड के अलावा राजनीति और खेल जगत की भी कई हस्तियों ने शिरकत की थी। 
 
ये भी पढ़ें
funny jokes: सयानी बेटी की खूबियों पर मस्त चटपटा चुटकुला