बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hanuman makers donated rs 14 lakh to ram mandir trust from film first day earning
Last Modified: रविवार, 14 जनवरी 2024 (16:11 IST)

Hanuman के मेकर्स ने निभाया वादा, पहले दिन के कलेक्शन में से दान किए राम मंदिर निर्माण के लिए इतने रुपए

प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी 'हनुमान' को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा

Film Hanuman
  • सुपरहीरो थीम पर आधारित है फिल्म
  • मेकर्स ने की थी दान करने का घोषणा
  • प्रत्येक टिकट से 5 रुपए दान करेंगे 
Film Hanuman: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम भक्त हनुमान जी पर आधारित एक फिल्म 'हनुमान' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को माउस पब्लिसिटी की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। भगवान हनुमान के इर्द-गिर्द घूमती इस सुपरहीरो-थीम फिल्म को प्रशांत वर्मा ने निर्देशित किया है। 
 
इस फिल्म की रिलीज से पहले निर्माताओं ने कहा था कि फिल्म के लिए बेचे जा रहे प्रत्येक टिकट से पांच रुपए अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए दान किया जाएगा। एक इवेंट के दौरान साउथसुपरस्टार चिरंजीवी ने टीम का यह प्लान साझा किया था।
 
अब निर्देशक प्रशांत वर्मा ने बताया है कि उनकी टीम की तरफ से राम मंदिर ट्रस्ट को 14 लाख रुपए दान किए गए हैं। प्रशांत वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, हमारे प्रोड्यूसर बहुत ही धार्मिक व्यक्ति हैं। एक कम्युनिटी के रूप में भी हम तेलुगू लोग या साउथ इंडियंस लोग, बहुत समर्पित और एक तरह से अंधविश्वासी हैं। इसलिए हम सोचते हैं कि अगर हमने जो मांगा हैं वो होता है तो हमें आगे बढ़ाना होगा और कुछ पूरा करना होगा।
 
उन्होंने कहा, जब हमारे निर्माता ने राम मंदिर बनने के बारे में सुना तो इस बात की परवाह किए बिना कि फिल्म बड़ी हिट होगी और पैसा कमाएगी या नहीं, उन्होंने फिल्म के लिए बेचे जा रहे हर टिकट में से पांच रुपए राम मंदिर के लिए दान करने का फैसला किया। 
 
प्रशांत वर्मा ने बताया, हमने फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से ही मंदिर को लगभग 14 लाख रुपए का दान दिया है। और जिस तरह से फिल्म बढ़ रही है, ये कुछ करोड़ रुपए हो सकता है जो हम राम मंदिर के लिए दान करेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 17 : मां के सामने पत्नी का स्टैंड नहीं लेने पर करण जौहर ने लगाई विक्की जैन की क्लास