गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. emraan hashmi heartwarming post for cancer survivor son ayaan
Last Modified: रविवार, 14 जनवरी 2024 (13:40 IST)

इमरान हाशमी के बेटे ने लड़ी थी कैंसर से जंग, मुश्किल दिनों को याद कर भावुक हुए एक्टर

इमरान के लिए उनके बेटे किसी सुपरहीरो से कम नहीं हैं

emraan hashmi heartwarming post for cancer survivor son ayaan - emraan hashmi heartwarming post for cancer survivor son ayaan
2014 में बेटे के कैंसर का चला था पता
2019 में जीती थी कैंसर से जंग
13 साल के हो गए हैं इमरान के बेटे 
 
Emraan Hashmi Post: इमरान हाशमी एक सफल अभिनेता के साथ साथ जिम्मेदार पिता भी हैं। इमरान बड़े पर्दे पर तो खूब नाम कमा ही चुके हैं वहीं अपनी निजी ज़िंदगी में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। एक्टर ने अपने बेटे को कैंसर की जंग लड़ते हुए भी देखा है। इमरान को साल 2014 में बेटे अयान के कैंसर के बारे में पता चला था। 
 
महज 4 साल की उम्र में अयान कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो गए थे। इस बीमारी से इमरान हाशमी के पूरे परिवार ने डटकर सामना किया और 2019 में आखिरकार उनके बेटे ने कैंसर से जंग जीत ली। इस पूरी जंग में इमरान अपने बेटे की हिम्मत बाधें रहे। वहीं इमरान के लिए उनके बेटे किसी सुपरहीरो से कम नहीं हैं। 
 
हाल ही में इमरान हाशमी ने अपने बेटे के कैंसर डायग्नोसिस के दस साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इमरान ने अपने बेटे के साथ कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किए हैं। इसके साथ उन्होंने दिल छू लेने वाला नोट लिखा है। 
 
इमरान हाशमी ने‍ लिखा, आज अयान की बीमारी का पता चलने के दस साल हो गए... हमारे जीवन का सबसे कठिन दौर, लेकिन विश्वास और आशा के साथ हमने इस पर काबू पा लिया। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उसने इस पर काबू पा लिया... और आज भी वह मजबूती के साथ खड़ा है। आपके प्यार और प्रार्थनाओं के साथ हमारे साथ खड़े रहने के लिए बहुत-बहुत आभार।
 
इसके अलावा इमरान ने बेटे के साथ एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें पापा-बेटे एक साथ पोज देते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते उन्होंने लिखा, हमेशा कोई ऐसा व्यक्ति जिस पर मैं निर्भर रह सकता हूं। मेरा बेटा, मेरा दोस्त, मेरा सुपरहीरो- अयान। 
 
इमरान हाशमी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में विलेन के रोल में नजर आए थे। खबरें आ रही हैं कि वह फिल्म 'डॉन 3' में खलनायक भी भूमिका में नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Fighter के ट्रेलर से पहले मेकर्स ने शेयर किया फिल्म का रोमांचक पोस्टर