गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan daughter ira khan nupur shikhare wedding reception photo and video
Last Modified: रविवार, 14 जनवरी 2024 (11:02 IST)

आयरा खान-नूपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में लगा सितारों का मेला, मुकेश अंबानी ने भी की शिरकत

बॉलीवुड, खेल, राजनीति और बिजनेस जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की

aamir khan daughter ira khan nupur shikhare wedding reception photo and video - aamir khan daughter ira khan nupur shikhare wedding reception photo and video
  • 3 जनवरी को की थी रजिस्टर मैरिज
  • 10 जनवरी को की थी व्हाइट वेडिंग 
  • जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ ग्रैंड पार्टी का आयोजन
Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Reception: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और रीना दत्ता की आयरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर मैरिज की थी। इसके बाद कपल ने उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाई। दोनों ने 10 जनवरी को व्हाइट वेडिंग की।
 
अब न्यूलीवेड कपल आयरा और नूपुर का भव्य वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में आयोजित हुआ। इस पार्टी में बॉलीवुड, खेल, राजनीति और बिजनेस जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। रिसेप्शन नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में रखा गया। 
 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मुके अंबानी भी कपल को आशीर्वाद देने जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर आयरा और नूपुर के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 
 

 
शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान के साथ आइरा खान और नुपुर शिखरे के रिसेप्शन में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। रिसेप्शन के लिए शाहरुख ने व्हाइट शर्ट, ब्लैक वेस्टकोट, मैचिंग जैकेट और पैंट पहना था। गौरी ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 
 


इस ग्रैंड रिसेप्शन में सलमान खान, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, सुष्मिता सेन, नागा चैतन्य, फरहान अख्तर, अनिल कपूर, एआर रहमान, जावेद जाफरी और दिलीप जोशी भी पहुंचे। 
 


इसके अलावा हेमा मालिनी, रेखा, सायरा बानो, सोनाली बेंद्रे, धर्मेंद्र, ईशा देओल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सुष्मिता सेन भी अपने रूमार्ड बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग पहुंची थीं। 
 
ये भी पढ़ें
बचपन में श्रद्धा कपूर को था वरुण धवन पर क्रश, प्रपोज करने पर मिला था यह जवाब