मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Radhika Apte locked in airport aerobridge for hours no access to loo water
Last Modified: शनिवार, 13 जनवरी 2024 (16:33 IST)

न पानी, न टॉयलेट, घंटों एयरपोर्ट के एयरोब्रिज में लॉक हुईं राधिका आप्टे, जाहिर किया गुस्सा

राधिका आप्टे अपने को पैसेंजर्स के साथ मुंबई एयरपोर्ट के एयरोब्रिज में लॉक हो गई थीं

Radhika Apte locked in airport aerobridge for hours no access to loo water - Radhika Apte locked in airport aerobridge for hours no access to loo water
  • पोस्ट शेयर कर राधिका ने जताई नाराजगी 
  • एक्ट्रेस ने शेयर किए वीडियो और फोटो
  • एयरपोर्ट स्टॉफ से नहीं मिली कोई मदद 
Radhika Apte Post: आम लोगों के साथ-साथ अक्सर सेलेब्स को भी एयरपोर्ट्स पर मुश्किलों का सामने करना पड़ता है। हाल ही में राधिका आप्टे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस घबराए हुए हैं। वीडियो में वह अपने  को-पैसेंजर संग एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज के अंदर बंद दिखाई दे रही हैं। 
राधिका ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कई लोग एक बंद कांच के दरवाजे के पीछे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में राधिका और अन्य यात्री काफी परेशान दिख रहे हैं। इसके साथ राधिका ने लिखा, मुझे यह पोस्ट करना पड़ा! आज सुबह मेरी 8:30 बजे की फ्लाइट थी। अभी 10:50 हो गए हैं और फ्लाइट अभी तक बोर्ड नहीं हुई है। 
 
उन्होंने लिखा, कहा जा रहा है कि हम बोर्डिंग कर रहे हैं और सभी यात्रियों को उतार दिया। एयरोब्रिज में बंद कर दिया! छोटे बच्चों, बुजुर्गों के साथ यात्रियों को एक घंटे से अधिक समय से बंद कर दिया गया है। सिक्योरिटी ने दरवाजे नहीं खोले। कर्मचारियों को बिल्कुल भी कुछ पता नहीं है।
 
राधिका ने आगे लिखा- जाहिर तौर पर, उनकी टीम फ्लाइट पर नहीं चढ़ी है। पायलट के लिए कुछ बदलाव किए गए थे और वे अभी भी नहीं आए हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वे कब आएंगे, इसलिए कोई नहीं जानता कि वे कितने समय तक अंदर बंद रहेंगे। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, मैंने बेहद बेवकूफ लेडी स्टाफ से बात की, जो कहती रही कि कोई समस्या नहीं है और कोई देरी नहीं हो रही है। अब मैं अंदर बंद हूं और उन्होंने हमें बताया कि हम कम से कम यहीं रहेंगे दोपहर 12 बजे तक। न पानी, न वॉशरूम। मज़ेदार राइड के लिए धन्यवाद।
 
​राधिका आप्टे की इस पोस्ट पर कई लोग इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कई सेलेब्स भी इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं। 
 
बता दें कि राधिका आप्टे हाल ही में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में नजर आई हैं। इस फिल्म में उनका कैमियो रोल है। वह जल्द ही थ्रिलर सीरीज 'अक्का' में दिखाई देंगी। 
ये भी पढ़ें
टीवी सितारों ने बताया अपना मकर संक्रांति प्लान, ताजा की पुरानी यादें