मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Dipika Chikhlia will be seen in the film Hindutva with Anoop Jalota
Last Modified: शनिवार, 13 जनवरी 2024 (12:51 IST)

अनूप जलोटा संग फिल्म हिंदुत्व में नजर आएंगी दीपिका चिखलिया

ओटीटी प्लेटफॉर्म मास्क टीवी पर रिलीज होगी फिल्म 'हिंदुत्व'

Dipika Chikhlia will be seen in the film Hindutva with Anoop Jalota - Dipika Chikhlia will be seen in the film Hindutva with Anoop Jalota
  • करण राजदान ने किया फिल्म का निर्देशन 
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म मास्क टीवी पर होगी रिलीज 
  • जल्द ही दस्तक देगी फिल्म 
Film Hindutva: टीवी धारावाहिक 'रामायण' में माता सीता की भूमिका के जरिए लोगों के बीच खास पहचान बनाने वाली दीपिका चिखलिया जल्द ही भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म मास्क टीवी की फिल्म 'हिंदुत्व' में नजर आएंगी।
 
दीपिका चिखलिया ने कहा, हमने तो उस दौर में हर घर मे भगवान और हिंदुत्व को पहुंचाया था जिस दौर में भारत मे सेक्युलरिज्म चरम पर था। अब तो खैर हालात भी उतने मुश्किल नहीं रहे। हमें गर्व होना चाहिए अपनी हिंदुत्व वाली संस्कृति पर। यह वसुधैव कुटुम्बकम वाली परम्परा है और हमें अपनी हिंदुत्व वाली परम्परा का निरन्तर निर्वहन करते रहना है।
 
फिल्म हिंदुत्व के निर्देशक करण राजदान ने बताया कि हमारे पास जब इस विषय को लाया गया तभी हमने निर्णय ले लिया था कि इस विषय पर हम दुनिया के सामने एक बेहतरीन फ़िल्म बनाकर लाएंगे। हिंदुत्व सिर्फ हमारी फिल्म नहीं है, यह 110 करोड़ हिंदुओं की पीड़ा और संवेदना है।
टैग प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म हिंदुत्व के निर्माता चिरंजीवी भट्ट और अंजू भट्ट हैं। हिन्दुत्व के लेखक ऋषील जोशी और निर्देशक करण राजदान है। फिल्म में श्वेता राज के लिखे गीत पर संगीत रवि शंकर ने दिया है। दलेर मेहदी, अनूप जलोटा, मधुश्री, दिव्या कुमार, और मास्टर सलीम ने गाने में आवाज दी है। हिंदुत्व में शीष शर्मा, सोनारिका भदौरिया, अनूप जलोटा, दीपिका चिखलिया, गोविंद नामदेव की अहम भूमिका है।
 
चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने बताया, बहुत अरसे बाद देश मे एक ऐसी फिल्म आ रही है जिससे कि हमारे पूरे समाज को गर्व होगा। इस देश मे सबकी बात होती आई है लेकिन कोई हिंदुत्व की बात नहीं करता था, अब हमारे देश मे हिदुत्व का सबसे बड़ा प्रतीक श्री राम का मंदिर भी बन रहा है और अब देश मे बहुत जल्द ही हर घर मे हिंदुत्व की भी बात होगी।
ये भी पढ़ें
आयरा खान-नूपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होंगे 2500 मेहमान, परोसे जाएंगे 9 राज्यों के व्यंजन