रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangana Ranaut holds hands with a mystery man fans ask Who is her boyfriend
Last Modified: शनिवार, 13 जनवरी 2024 (11:23 IST)

कंगना रनौट को मिला नया हमसफर? मिस्ट्री मैन के साथ हुईं स्पॉट

वायरल हो रही तस्वीर में कंगना एक शख्स का हाथ थामे मीडिया के सामने पोज देती दिख रही हैं

Kangana Ranaut holds hands with a mystery man fans ask Who is her boyfriend - Kangana Ranaut holds hands with a mystery man fans ask Who is her boyfriend
  • कई एक्टर्स संग जुड़ चुका है कंगना का नाम
  • मिस्ट्री मैन को यूजर्स बता रहे रितिक का हमशक्ल
  • लग रहे एक्ट्रेस के जल्द शादी करने के कयास
Kangana Ranaut viral photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। 36 साल की कंगना का नाम कई एक्टर्स संग जुड़ चुका है। हालांकि वह अभी भी कुंआरी हैं। फैंस एक्ट्रेस की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
कंगना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह एक मिस्ट्री मैन का हाथ थामे नजर आ रही हैं। हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर वह हैं कौन? तस्वीर में कंगना ने मिस्ट्री मैन का हाथ पकड़ा हुआ है और पैपराजी को स्माइल करते हुए पोज दे रही हैं। 
 
कंगना खुले बालों, चश्मे और हल्के मेकअप के साथ पाउडर ब्लू कलर की फ्लोई ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनके साथ खड़ा शख्स ब्लैक कलर की शर्ट और मैचिंग कलर की टी-शर्ट, पैंट व स्नीकर्स में पहने दिख रहा है। 
कंगना की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उन्होंने रितिक के हमशक्ल को ढूंढने की कोशिश की।' एक अन्य ने लिखा, 'कौन है ये?' एक और यूजर ने लिखा, 'आखिरकार कंगना ने ऋतिक जैसा दिखने वाला ढूंढ ही लिया।'
 
एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने अपने शादी के प्लान के बारे में बताते हुए कहा था कि वह हमेशा से किसी भी आम लड़की की तरह अपना खुद का परिवार चाहती हैं। उन्होंने पांच साल के भीतर घर बसाने और शादी करने की इच्छा जाहिर की थी।
बता दें कि कंगना रनौट का नाम आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन और रितिक रोशन सहित कई लोगों संग जुड़ चुका है। हालांकि किसी के साथ भी कंगना का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। 
 
ये भी पढ़ें
संक्रांति स्पेशल लेटेस्ट चुटकुला : दोगुना आनंद बढ़ा देगा पत्नी का करारा जवाब