मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Singer Daler Mehndi will be seen in Teri Meri Doriyaann
Last Modified: शनिवार, 13 जनवरी 2024 (10:51 IST)

Teri Meri Doriyaann में दिखेंगे सिंगर दलेर मेहंदी, लोहड़ी पर देंगे सुरों की सौगात

लोहड़ी के मौके पर शो का हिस्सा बनेंगे मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी

Singer Daler Mehndi will be seen in Teri Meri Doriyaann - Singer Daler Mehndi will be seen in Teri Meri Doriyaann
  • अंगद और साहिबा के बीच क्यूपिड का रोल प्ले करेंगे
  • दलेर बोले - बहुत प्यार और तारीफ मिली
  • स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होता है शो
Show Teri Meri Doriyaann: स्टार प्लस का शो 'तेरी मेरी डोरियां' हमेशा कोई न कोई ट्विस्ट लाकर दर्शकों का उत्साह बढ़ाए रखता है। ये ट्विस्ट दर्शकों के लिए कहानी में दिलचस्प मोड़ लाते हैं, जिससे वे और अधिक देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। हाल का ट्रैक अंगद के इर्द-गिर्द घूमता है, जो साहिबा से नाराज है क्योंकि वह गैरी के पास्ट के बावजूद उसका समर्थन करती है, लेकिन यहां भी एक ट्विस्ट है जिसे देखना दिलचस्प होगा।
 
शो में जश्न का माहोल बना है क्योंकि बराड़ फैमिली लोहड़ी का त्योहार मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस खास मौके पर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी शो तेरी मेरी डोरियां में लोहड़ी का हिस्सा होंगे। ऐसे में तेरी मेरी डोरियां की कास्ट को दलेर मेहंदी की धुनों पर थिरकते और उनके साथ स्क्रीन शेयर करते देखना दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट होगा। 
दलेर मेहंदी अंगद और साहिबा के बीच क्यूपिड का रोल प्ले करेंगे और उनकी गलतफहमियों को सुलझाएंगे। कह सकते है दलेर की दमदार आवाज के साथ इस शो को देखना एक अलग ही अनुभव साबित होगा। अपनी शानदार आवाज के साथ पंजाबी वाइब लाते हुए, दलेर मेहंदी निश्चित रूप से लोहड़ी उत्सव के खास मौके पर सभी को झूमने पर मजबूर कर देंगे।
 
दलेर मेहंदी ने कहा, स्टार प्लस के शो तेरी मेरी डोरियां की शूटिंग का अनुभव बहुत अच्छा रहा। मुझे बहुत प्यार और तारीफ मिली। यह भरपूर मनोरंजन के साथ एक कमाल का शो है। आप भी आइए और हम सभी के साथ लोहड़ी सेलिब्रेशन्स में शामिल हों।
 
उन्होंने कहा, यह देखने का इंतजार करें कि मैं कैसे अंगद और साहिबा के बीच क्यूपिक की भूमिका निभाकर उनकी गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश करता हूं। दर्शकों को तेरी मेरी डोरियां के कलाकारों के विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन देखने को मिलेंगे। आप सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं, आइए हमारे साथ जुड़ें और हमारे साथ जश्न मनाएं। 
 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट को मिला नया हमसफर? मिस्ट्री मैन के साथ हुईं स्पॉट