गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leone and Orry Shine Bright at Nandita Mahtanis Post Show Celebration
Last Modified: शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (15:06 IST)

नंदिता महतानी के पोस्ट शो सेलिब्रेशन में सनी लियोनी और ओरी ने चुराई स्पॉटलाइट

स्टार्स से सजे इस इवेंट में दोनों की डायनामिक एनर्जी ने रात को और भी ज़्यादा बेहतर और यादगार बना दिया

Sunny Leone and Orry Shine Bright at Nandita Mahtanis Post Show Celebration - Sunny Leone and Orry Shine Bright at Nandita Mahtanis Post Show Celebration
  • सनी और ओरी की जोड़ी ने बेहतरीन उपस्थिति दर्ज कराई
  • नंदिता महतानी की आफ्टर-पार्टी एक ग्लैमरस इवेंट में बदल गई
  • जल्द ही कैनेडी में नजर आएंगी सनी लियोनी 
Nandita Mahtani Post Show Celebration: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और ओरी ने हाल ही में पोस्ट इवेंट सेलिब्रेशन में, सुर्खियां बटोरीं और मशहूर फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी द्वारा होस्ट किए एक बैश में ग्लैमर और जश्न का माहौल दिखाई पड़ा। स्टार्स से सजे इस इवेंट में दोनों की डायनामिक एनर्जी ने रात को और भी ज़्यादा बेहतर और यादगार बना दिया।
 
ऑनलाइन चर्चा तब बढ़ गई जब सनी लियोनी ने उनकी मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा कीं। शानदार आउटफिट में सजी-धजी सनी लियोनी और ओरी की जोड़ी ने बेहतरीन उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे मौजूदा लोगों और फैंस के बीच बातचीत शुरू हो गई। 
 
नंदिता महतानी की आफ्टर-पार्टी एक ग्लैमरस इवेंट में बदल गई, जिसमें सनी लियोनी और ओरी जैसे स्टार्स शामिल थे, जिसने स्टाइल और सेलिब्रेशन से भरी रात के लिए मंच तैयार किया। 
डिजाइनर के आउटफिट्स को प्रदर्शित करने के अलावा, इस आफ्टर-पार्टी में एक्ट्रेस सागरिका घाटगे, एक्टर अर्सलान घोनी और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान जैसी मशहूर हस्तियां भी नजर आईं।
 
सनी लियोनी आगामी शो 'ग्लैम फेम' में जज की भूमिका निभाने के लिए तैयारी कर रही हैं और अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' में राहुल भट्ट के साथ अपने कोलैबोरेशन के लिए उत्साह जाहिर करती हैं। फैंस फिल्म 'कोटेशन गैंग' के साथ तमिल सिनेमा में उनके प्रवेश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
इसके अलावा सनी लियोनी 'स्प्लिट्सविला सीजन 5' की एंकरिंग भी करती नजर आएंगी। उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जिनका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
 
ये भी पढ़ें
मजा आ जाएगा यह चटपटा जोक पढ़कर : आदमी और पतंग का एक ही हाल