रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal reviews merry christmas praises wife katrina kaif acting
Last Updated : शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (12:49 IST)

विक्की कौशल ने किया Merry Christmas का रिव्यू, पत्नी कैटरीना की तारीफों के बांधे पुल

12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है फिल्म मेरी क्रिसमस

vicky kaushal reviews merry christmas praises wife katrina kaif acting - vicky kaushal reviews merry christmas praises wife katrina kaif acting
  • विक्की ने की फिल्म की जमकर तारीफ
  • विजय सेतुपति की एक्टिंग की भी सरहाना की
  • कैटरीना की अबतक की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया 
Merry Christmas Movie Review by Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस क्राइम थ्रिलर मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं सिनेमाघरों में रिलीज से पहले इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की।
कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल ने भी फिल्म देखकर अपना रिव्यू दिया है। विक्की ने 'मेरी क्रिसमस' की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने कैटरीना और विजय सेतुपति की एक्टिंग की भी सरहाना की। विक्की ने फिल्म के दो पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं। 
 
इसके साथ विक्की ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। एक्टर ने कैटरीना की तारीफ करते हुए लिखा, मेरी क्रिसमस, आपके प्यार पर बहुत गर्व है कि आपने कितनी खूबसूरती से श्रीराम सर की उत्कृष्ट कहानी और 'मारिया' की जटिलताओं के सामने खुद को समर्पित कर दिया है, उसका कच्चापन, उसका रहस्य, उसका जादू, सब कुछ इतनी ईमानदारी से किया है और बारीकियां और वह नृत्य... उफ, यह वास्तव में आपका अब तक का सबसे अच्छा काम है। 
 
विक्की ने लिखा, विजय सेतुपति सर, पता नहीं आप अपने किरदारों में बच्चों जैसी मासूमियत कैसे लाते हैं, लेकिन आपको अल्बर्ट को जीवंत करते हुए देखना बेहद खुशी की बात है। श्रीराम राघवन, विजय सेतुपति, कैटरीना कैफ, संजय कपूर, विनय पाठक और रमेश तौरानी जब लोग फिल्म देखेंगे तो आप लोग कैसे उन्हें झूमने पर मजबूर कर देंगे, खासकर यह अंत। अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इस रोमांचक मजेदार सवारी का आनंद लें। 
 
बता दें ‍कि 'मेरी क्रिसमस' के हिंदी संस्करण में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद जैसी अतिरिक्त प्रतिभाएं हैं, जबकि तमिल संस्करण में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, कविन जय बाबू और राजेश विलियम्स जैसे दिग्गज शामिल हैं। राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर ने दोनों संस्करणों में विशेष कैमियो किया है।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 17 - फिनाले से पहले Bigg Boss 17 से कटा इस मजबूत कंटेस्टेंट का पत्ता