• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. annapoorani controversy netflix removes nayanthara film makers apoligise
Last Updated : शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (12:28 IST)

Netflix ने हटाई नयनतारा की फिल्म Annapoorani, धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा है आरोप

'अन्नपूर्णी' को हिंदू विरोधी बताते हुए बीते दिनों दर्ज करवाई गई थी पूरी स्टारकास्ट के खिलाफ एफआईआर

annapoorani controversy netflix removes nayanthara film makers apoligise - annapoorani controversy netflix removes nayanthara film makers apoligise
  • को-प्रोड्यूसर जी स्टूडियो ने मांगी माफी 
  • भगवान राम के खिलाफ किया था विवादित कमेंट 
  • लव जिहाद को बढ़ावा देने का भी लगा है आरोप 
annapoorani movie controversy: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म लगातार विवादों में घिरी हुई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। 
हिंदु संगठनों द्वारा फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और भगवान श्रीराम का अपमान करने का आरोप लग रहा था। इसके बाद फिल्म के मेकर्स और स्टारकास्ट के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। 
 
अब 'अन्नपूर्णी' को लेकर लगातार बढ़ते विवाद के बीच नेटफ्लिक्स के अपने प्लेटफॉर्म से इस फिल्म को हटा लिया है। इस फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन्स की वजह से धार्मिक भावनाएं आहात हुई हैं। साथ ही भगवान श्रीराम को मांसाहारी भी बताया गया है, जिसकी वजह से ये विवाद और भी बढ़ता जा रहा था। 
 
फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन भी हो रहे थे। हाल ही में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर नेटफ्लिक्स के मुंबई ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी किया था। 
ऐसे में अब नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को हटा दिया है। साथ ही प्रोड्यूसर्स ने एक माफीनामा भी लिखा है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर जी स्टूडियो ने माफी मांगते हुए लिखा कि फिल्म से विवादित सीन्स हटाए जाएंगे और जल्द ही एडिटेड वर्जन रिलीज किया जाएगा। 
 
मेकर्स ने लेटर में लिखा, फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स के तौर पर हमारा इरादा हिंदू और ब्राह्मण समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हम भावनाओं को आहत करने और असुविधा के लिए इन समुदायों से माफी मांगते हैं। 
 
क्या है विवाद की वजह 
फिल्म में एक ब्राह्मण लड़की को मुस्लिम लड़के के प्यार में बताया गया है। साथ ही उसे नमाज पढ़ते और मांस बनाते हुए दिखाया गया है। वहीं नयनतारा के किरदार को नॉन वेज से हो रही हिचक दूर करने के लिए एक सीन में उसका दोस्त कहता है कि भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण भी वनवास के समय मांस खाया करते थे।