रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ira Khan Nupur Shikhare wedding reception in mumbai NMACC over 2500 guests 9 cuisines
Last Modified: शनिवार, 13 जनवरी 2024 (13:47 IST)

आयरा खान-नूपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होंगे 2500 मेहमान, परोसे जाएंगे 9 राज्यों के व्यंजन

13 जनवरी को मुंबई के NMACC में होगा आयरा और नूपुर का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन

Ira Khan Nupur Shikhare wedding reception in mumbai NMACC over 2500 guests 9 cuisines - Ira Khan Nupur Shikhare wedding reception in mumbai NMACC over 2500 guests 9 cuisines
  • आमिर और रिया की बेटी हैं आयरा
  • काफी समय से कर रही थीं नूपुर को डेट
  • आयरा के फिटनेस ट्रेनर हैं नूपुर शिखरे
Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Reception: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंध चुकी है। आयरा और नूपुर ने 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर मैरिज की थी। इसके बाद कपल ने उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाई। दोनों ने 10 जनवरी को व्हाइट वेडिंग की।
 
अब न्यूलीवेड कपल आयरा और नूपुर का भव्य वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में आयोजित होने वाला है। इस पार्टी में कई दिग्गज शिरकता करने वाले हैं। रिसेप्शन नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस वेडिंग रिसेप्शन में करीब 2500 लोग शिरकत करेंगे।
खबरों के अनुसार आमिर खान ने कथित तौर पर भट्ट, कपूर, देओल और अंबानी सहित दिग्गज फिल्मी परिवारों को विशेष निमंत्रण दिया है। शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक लगभग सभी सेलेब्स का मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में शामिल होने की उम्मीद है। 
 
इसके अलावा आयरा खान और नूपुर शिखरे के रिसेप्शन के लिए एक भव्य फूड मेनू भी तैयार किया गया है। गेस्ट्स के लिए मेन्यू में खास डिशेज रखी गई है। करीब 9 तर की क्यूजीन्स रिसेप्शन में होंगी। गुजराती, लखनवी और महाराष्ट्रीयन व्यंजन फूड लिस्ट में शामिल होने वाला है।
इसके अलावा आमिर खान ने विशेष रूप से म्यूजिक को भी शामिल किया है, जो पार्टी वाइब लाने में मददगार होगा। आमिर सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर कोई पार्टी में एन्जॉय करके जाए। इसके अलावा आमिर अपनी बेटी और दामाद के साथ मीडिया से भी रूबरू होंगे।
 
बता दें कि आयरा और नूपुर ने काफी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद कपल ने उदयपुर में भी शादी रचाई, जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल हुए। 
 
ये भी पढ़ें
फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगा Fighter का ट्रेलर