मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan deepika padukone movie fighter trailer to release on 15 january
Last Modified: शनिवार, 13 जनवरी 2024 (14:09 IST)

फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगा Fighter का ट्रेलर

फिल्म में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय अहम भूमिका में हैं

hrithik roshan deepika padukone movie fighter trailer to release on 15 january - hrithik roshan deepika padukone movie fighter trailer to release on 15 january
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
सिद्धार्थ आनंद ने किया है निर्देशन
भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है फाइटर 
 
Fighter Movie Trailer Release Date: सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' निस्संदेह 2024 की सबसे प्रतीक्षित फिल्म है। जहां टीज़र और गानों ने दर्शकों को फाइटर की दुनिया से रूबरू कराया है, वहीं मेकर्स अब फिल्म के ट्रेलर की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसका इंतजार हर किसी को बेसब्री से है। 
भारत के सबसे बड़े एरियल एक्शन एंटरटेनर 'फाइटर' की एक छोटी सी झलक देते हुए, निर्माताओं ने 15 जनवरी 2024 को ट्रेलर लॉन्च की घोषणा करते हुए एक शानदार क्रिएटिव जारी किया है।
 
फिल्म का मच अवेटेड ट्रेलर निश्चित रूप से 'फाइटर' के प्रति बढ़ते उत्साह को बढ़ाने वाला है। एक ऐसी कहानी पेश करते हुए जो हमारे आईएएफ अधिकारियों की अटल भावना को सलाम करती है जो हमारे आसमान को सुरक्षित रखते हैं और देश की रक्षा करते हैं, यह निश्चित रूप से एक पावर-पैक एक्शन फिल्म होने जा रही है जिसे बड़े पर्दे पर पहले कभी नहीं देखा गया है।
 
ट्रेलर के लिए लगातार बढ़ते उत्साह को बढ़ाने के लिए, निर्माताओं ने एक बेहद रोमांचकारी क्रिएटिव जारी किया और 15 जनवरी को ट्रेलर लॉन्च की घोषणा की। निर्माताओं ने आगे कैप्शन लिखा, 'टारगेट लॉक और लोड हो गया है। #FighterTrailer 15 जनवरी, दोपहर 12:00 बजे आएगा।'
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत 'फाइटर' एक सिनेमाई अनुभव है। यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है, जो एक ऐसे गहन अनुभव का वादा करती है जो दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगा। 
 
इस फिल्म में रितिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम किरदार में है। फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ये भी पढ़ें
क्लासिकल सिंगर प्रभा अत्रे का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस