गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas film radhe shyam film new song udd jaa parindey teaser released
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (16:14 IST)

प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' के नए गाने 'उड़ जा परिंदे' का टीजर हुआ रिलीज

प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' के नए गाने 'उड़ जा परिंदे' का टीजर हुआ रिलीज - prabhas film radhe shyam film new song udd jaa parindey teaser released
बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे श्याम' में प्रभास और पूजा हेगड़े की प्यारी केमिस्ट्री के अलावा, अखिल भारतीय फिल्म को इसके खूबसूरत कम्पोजीशन के लिए भी बहुत सराहा जा रहा है। फिल्म के दो रोमांटिक ट्रैक - 'आशिकी आ गई' और 'सोच लिया' लॉन्च करने के बाद, निर्माताओं ने हाल ही में अपने आगामी गाने 'उड़ जा परिंदे' से एक इम्प्रेसिव पोस्टर रिलीज़ कर दिया है।

 
पोस्टर में इस बात की एक छोटी सी झलक है कि गाने से क्या उम्मीद की जा सकती है। इस गाने को इटली की खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किया गया है।
 
'उड़ जा परिंदे' के नए पोस्टर में प्रभास अपने एलिमेंट में नज़र आ रहे हैं, जहां उन्हें एक लाल हुडी पहने हुए स्नोबोर्डिंग करते देखा जा सकता है। पोस्टर से पता चल रहा है कि सभी आकर्षक लोकेशंस और खूबसूरत साउंड ट्रैक के साथ गाना कितना दिलचस्प होने वाला है। 
 
वहीं इस गाने का 'उड़ जा परिंदे' भी टीजर हो चुका है। टीजर में प्रभास बर्फीले पहाड़ो में रैड जैकेट पहने स्केटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। टीजर में प्रभास कई लुक में नजर आ रहे हैं।
 
'राधेश्याम' 14 जनवरी, 2022 में स्क्रीन पर दस्तक देगी। यह एक बहुभाषी फिल्म है, जिसका निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है और गुलशन कुमार व टी-सीरीज़ ने प्रस्तुत किया है। यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है।
 
ये भी पढ़ें
200 दिन और 100 लोकेशन्स पर शूट हुई आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा'