शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. netflix reduces membership fee in india
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (14:52 IST)

ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा का दर्शकों को मिला फायदा, नेटफ्लिक्स ने घटाई दरें

ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा का दर्शकों को मिला फायदा, नेटफ्लिक्स ने घटाई दरें - netflix reduces membership fee in india
कोरोना महामारी के दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। लॉकडाउन के दौरान कई फिल्ममेकर ने ओटीटी का रुख किया था और कई बड़ी फिल्में भी ऑनलाइन रिलीज हुई थी।

 
इसी के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्मस के बीच प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है। कई ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए लुभावने ऑफर्स लेकर आ रही हैं। वहीं अब नेटफ्लिक्स ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए उसने मासिक सदस्यता शुल्क दरों में 60 फीसदी तक की कटौती की है। 
 
नेटफ्लिक्स की यह नई दरें 14 दिसंबर से प्रभावी होगी। इनके तहत अब नेटफ्लिक्स मोबाइल पर 149 रुपए प्रतिमाह की दर पर मिलेगा, पहले की दर 199 रुपए प्रतिमाह थी। बेसिक प्लान अब 499 रुपए मासिक की जगह 199 रुपए पर मिलेगा।
 
नेटफ्लिक्स की उपाध्यक्ष कंटेंट (इंडिया) मोनिका शेरगिल ने कहा, हम अपने उपभोक्ताओं के लिए अपने सभी प्लान की दरें घटा रहे हैं। यह हमारी स्थानीय और वैश्विक सभी प्रकार की सेवाओं पर लागू होगा। सर्वाधिक 60 फीसदी कटौती बेसिक प्लान में की गई है क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारे दर्शक, चाहे वह बड़े स्क्रीन पर हो या किसी भी उपकरण पर, नेटफ्लिक्स देखें।
 
ये भी पढ़ें
शादी के बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने की तैयारी कर रहे विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, ये सितारे हो सकते हैं शामिल