बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. john abraham instagram account hacked all post deleted
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (14:15 IST)

जॉन अब्राहम का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने डि‍लीट की एक्टर की सारी पोस्ट्स

john abraham
बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की खबरें अक्सर सामने आती रहती है। बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। अब बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो गया है।

 
हैकर्स ने जॉन अब्राहम के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी डीपी के साथ-साथ सारे पोस्ट्स भी डिलीट कर दिए हैं। एक्टर के इंस्टाग्राम पर करीब 9.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 
 
जॉन अब्राहम के इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट थी, लेकिन अब जीरो पोस्ट दिखा रहा है। जौन के अकाउंट को ब्लू टिक भी मिला हुआ है। इस मामले में जॉन अब्राहम की तरफ से अभी तक कोई कमेंट नहीं किया गया है।
 
जॉन के इंस्टाग्राम अकाउंट से अचानक पोस्ट गायब होने की वजह से फैंस कई तरह के कयास भी लगा रहे हैं। कुछ फैंस का यह भी मानना है कि ये जॉन के किसी फिल्म के प्रमोशन का तरीका हो सकता है। जॉन ने अपनी सारी पोस्ट आर्काइव में रख दी होगी। 
 
बता दें कि जॉन अब्राहम आखिरी बार फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में नजर आए थे। इस फिल्म में जॉन ने ट्रिपल रोल निभाया था। वह जल्द ही मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आने वाले हैं।
 
ये भी पढ़ें
बहू का हिसाब, सास की उखड़ी सांस : यह जोक है लाजवाब