• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sohum shah to begin shoot for his upcoming film maharani 2
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (15:48 IST)

सोहम शाह शुरू करेंगे 'महारानी 2' की शूटिंग

सोहम शाह शुरू करेंगे 'महारानी 2' की शूटिंग - sohum shah to begin shoot for his upcoming film maharani 2
सोहम शाह ने अपनी बहुचर्चित सीरीज 'महारानी' के साथ सुर्खियां बटोरीं, जो बिहार में राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है। संवेदनशील विषय जिससे बहुत लोग दूर रहते हैं, लेकिन सोहम नहीं, सोहम लगातार दिलचस्प और आकर्षक सामग्री चुनते है। 

 
तुम्बाड से प्रसिद्धि पानेवाले यह अभिनेता अब महारानी 2 की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। महारानी में, अभिनेता भीमा भारती के रूप सें अपनी भूमिका में निखर कर आए, जिसके लिए उन्होंने अतिरिक्त मील का सफर तय किया और न केवल अपने चरित्र की बारीकियों पर काम किया, बल्कि एक शारीरिक परिवर्तन, अतिरिक्त वजन बढाने से लेकर मूंछें रखने तक, किया गया।
 
सोहम शाह अब महारानी के दूसरे सीज़न में शक्तिशाली लेकिन जटिल चरित्र को पुनर्जीवित करेंगे, वह इस महीने भोपाल में शो की शूटिंग शुरू कर रहे हैं।
 
सूत्र के अनुसार, 'सोहम टाइट शूट शेड्यूल और काम की प्रतिबद्धता के लिए एक से दुसरे शहरों में आ जा रहे हैं और वह 17 दिसंबर से भोपाल में महारानी 2 की शूटिंग शुरू करेंगे।
 
इस सफल श्रृंखला के साथ, सोहम शाह के पास रीमा कागती की फॉलन, और पाइपलाइन में कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स भी हैं।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 83 : कपिल देव ने बताई मदन लाल से रिवेंज लेने के पीछे की कहानी, रणवीर सिंह और हार्डी संधू ने रीक्रिएट किया सीन