सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film 83 kapil dev shares the story behind madan lals revenge
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (15:57 IST)

फिल्म 83 : कपिल देव ने बताई मदन लाल से रिवेंज लेने के पीछे की कहानी, रणवीर सिंह और हार्डी संधू ने रीक्रिएट किया सीन

movie 83
फिल्म '83' रिलीज से बस कुछ ही दिन दूर है और ऐसा लगता है कि पूरा देश फिल्म के प्रमोशन के लिए कमर कस रहा है। कबीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्व कप में भारत की विजयी जीत पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि हार्डी संधू को गेंदबाज मदन लाल के रूप में देखा जाएगा जहां वे 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारत की विजयी जीत को रीक्रिएट करेंगे। 

 
फिल्म से हाल ही में रिलीज़ किये गए एसेट्स में कपिल देव ने मदन लाल के रिवेंज का खुलासा किया है। मदन लाल 1983 विश्वकप के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज थे। 
 
रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी फ़िल्म में नज़र आएंगे। दीपिका पादुकोण इस फ़िल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाती नजर आएंगी। 
 
कमल हासन की राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल, अक्किनेनी नागार्जुन की अन्नपूर्णा स्टूडियो, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस ने फिल्म का क्रमशः तमिल, तेलुगु और मलयालम वर्शन पेश करने के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है। पृथ्वीराज प्रोडक्शन और किच्छा सुदीपा की शालिनी आर्ट्स फिल्म को मलयालम और कन्नड़ वर्शन प्रस्तुत करने के लिए तैयार है। 
 
रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की 83 को पेश किया जाएगा। रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की यह फ़िल्म 24 दिसंबर 2021 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 3डी में रिलीज होने वाली है। 
 
ये भी पढ़ें
प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' के नए गाने 'उड़ जा परिंदे' का टीजर हुआ रिलीज