शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas and saif ali khan starrer film adipurush teaser released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 3 अक्टूबर 2022 (10:59 IST)

फिल्म 'आदिपुरुष' का धमाकेदार टीजर रिलीज, राम के अवतार में नजर आए प्रभास

फिल्म 'आदिपुरुष' का धमाकेदार टीजर रिलीज, राम के अवतार में नजर आए प्रभास | prabhas and saif ali khan starrer film adipurush teaser released
साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' का धमाकेदार टीजर हो गया है। फिल्म का टीजर अयोध्या में एक भव्य समारोह में लॉन्च किया गया। सामने आए टीजर में प्रभास भगवान राम के और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आ रहे हैं।
 
 
फिल्म 'आदिपुरुष' की कहानी रामायण से प्रेरित है। टीजर की शुरुआत प्रभास की आवाज से होती है। वह कहते हैं, 'धंस जाए ये धरती या चटक जाए ये आकाश, न्याय के हाथों होकर रहेगा अन्याय का सर्वनाश। आ रहा हूं मैं, आ रहा हूं न्याय के दो पैरों से अन्याय के दस सिर कुचलने। आ रहा हूं अधर्म का विध्वंस करने।'
 
टीजर में लंकेश के किरदार में सैफ अली खान काफी दमदार नजर आरहे हैं। टीजर में रामायण के दूसरे किरदारों हनुमान, सुग्रीव, बाली और जटायु को भी दिखाया गया है। कृति सेनन फिल्म में माता सीता के रोल में दिख रही हैं। 
 
फिल्म आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म 12 जनवरी 2023 को हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
Edited by : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने बताया फिल्में कैसे करेगी 3000 करोड़ का बिजनेस