सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas and kriti sanon dating each other
Written By
Last Modified: रविवार, 18 सितम्बर 2022 (11:54 IST)

इस साउथ सुपरस्टार को डेट कर रहीं कृति सेनन! फिल्म के सेट पर बढ़ी नजदीकियां

Prabhas
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। खबरें आ रही है कि कृति सेनन साउथ सुपरस्टार प्रभास को डेट कर रही हैं। दोनों जल्द ही फिल्म 'आदिपुरुष' में साथ काम करते नजर आने वाले हैं। दोनों की साथ में ये पहली फिल्म है, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। 

 
बताया जा रहा है कि कृति और प्रभास पिछले कुछ साल से साथ में फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग में बिजी थे। इसी फिल्म के दौरान दोनों की दोस्ती इतनी खास हो गई कि शूटिंग के बाद भी दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाने लगा है। 
 
कृति सेनन और प्रभास की डेटिंग की खबरें कॉफी विद करण के बाद काफी चर्चा में हैं। हाल ही में शो में कृति ने कॉलिंग सेगमेंट राउंड में प्रभास को कॉल किया था। तभी से दोनों के बीच स्पेशल बॉन्ड होने की खबरें सामने आई थी। 
 
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार प्रभास और कृति को सेट पर एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद था। वे दोनों अपनी पहली फिल्म के साथ-साथ एक-दूसरे में भी काफी इंटरेस्टेड हैं। वे फिल्म के लिए एक-दूसरे की सलाह लेते हैं और अगर कोई सीन अच्छे से शूट नहीं होता है, तो दोबारा शूट करने में भी सहज होते हैं।
 
महीनेभर पहले फिल्म खत्म होने के बाद भी कृति और प्रभास का बंधन बरकरार है। वे एक-दूसरे को कॉल या मैसेज करना नहीं भूलते हैं। हालांकि इसे रिलेशनशिप कहना जल्दबाजी हो जाएगा। ये बात काफी आम है कि जब दो सेलेब्स किसी फिल्म में काम करते हैं तो उनके लिंकअप की खबरें उड़ती ही हैं। 
 
फिल्म आदिपुरुष की बात करे तो इसमें कृति सेनन 'सीता' के किरदार में नजर आएंगी। वहीं प्रभास 'राम' की भूमिका निभाएंगे। ये फिल्म जनवरी 2023 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
'विक्रम वेधा' का पहला गाना 'एल्कोहॉलिया' हुआ रिलीज, जबरदस्त अंदाज में डांस करते दिखे रितिक रोशन