मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kriti sanon considers adipurush as a special film
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जुलाई 2022 (16:29 IST)

'आदिपुरुष' को खास फिल्म मानती हैं कृति सेनन, निभाएंगी सीता का किरदार

'आदिपुरुष' को खास फिल्म मानती हैं कृति सेनन, निभाएंगी सीता का किरदार | kriti sanon considers adipurush as a special film
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। कृति साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म 'आदिपुरुष' में भी दिखेंगी। ओम राउत के निर्देशन में बन रही 'आदिपुरुष' महाकाव्य रामायण पर आधारित एक आगामी भारतीय हिंदू पौराणिक फिल्म है। 

 
'आदिपुरुष' का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज कर रही है। इस फिल्म में प्रभास राम, सैफ अली खान लंकेश और कृति सेनन सीता की भूमिका में नजर आने वाली हैं।
 
इस फिल्म को लेकर कृति सेनन ने कहा, 'आदिपुरुष' हम सबके लिए खास फिल्म है और इसमें सीता का किरदार बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने इस फिल्म को जिस तरह से तैयार किया है, वह किसी प्रेरणा से कम नहीं है। 
 
उन्होने कहा, ओम राउत की मेहनत को मैं प्रणाम करती हूं। उन्होंने इस फिल्म में सीता की जो छवि गढ़ी है, वह अब तक छोटे पर्दे या फिल्मों में दिखी उनकी छवियों से काफी अलग है। मुझे पूरा यकीन है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ भारतीय सिनेमा की एक नई पहचान बनकर उभरेगी।
 
आदिपुरुष एक बिग बजट फिल्म है। यह फिल् अगले साल 12 जनवरी को रिलीज हो सकती है। फिल्म 'आदिपुरुष' के अलावा कृति भेड़िया, गणपत और शहजादा जैसी फिल्मों में भी दिखेंगी। 
 
ये भी पढ़ें
नेहा कक्कड़ ने हाथ पर बनवाया पति रोहनप्रीत के नाम का टैटू, देखिए रोमांटिक वीडियो