शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan most expensive film bawaal
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जुलाई 2022 (15:10 IST)

वरुण धवन के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी 'बवाल', जाह्नवी कपूर संग आएंगे नजर

वरुण धवन के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी 'बवाल', जाह्नवी कपूर संग आएंगे नजर | varun dhawan most expensive film bawaal
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म 'बवाल' में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक को लाने के अलावा, नेशनल अवॉर्ड विनर जोड़ी एक शानदार फिल्म बनाने की प्रक्रिया में है। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों पोलैंड के वारसॉ में चल रही है। 

 
बवाल प्रोडक्शन वैल्यू के हिसाब से वरुण धवन की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म होगी। निर्माताओं के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया, हमने पेरिस, बर्लिन, पोलैंड, एम्स्टर्डम, क्राको, वारसॉ जैसे सबसे महंगे और दिलचस्प लोकेशन्स के साथ-साथ इंडिया में भी फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग की है। 
 
सुत्र ने कहा, यह एक बहुत ही अनोखी लव स्टोरी है और अब हम वारसॉ में एक बड़े एक्शन सीक्वेंस की तैयारी कर रहे हैं। हमने जर्मनी से एक्शन निर्देशकों और स्टंटमैन को हर दिन 700+ सदस्यों के एक प्रतिभाशाली दल के साथ बुलाया है, नितेश सर और साजिद सर इस फिल्म के जरिए दर्शकों को एक विजुअल ट्रीट देने की तैयारी में हैं।
 
सूत्र ने आगे कहा, प्लानिंग के अनुसार एक एक्शन सीक्वेंस के लिए कई चीजों की आवश्यकता थी जिसमें 45 प्लस हेजहोग्स के साथ-साथ असंख्य संख्या में ग्रेनेड, चाकू और विभिन्न प्रकार के विस्फोटक एक अहम एक्शन सीक्वेंस के लिए चाहिए थे। रोजाना शूटिंग पर करीब 2.5 करोड़ का खर्चा आता है और यह 10 दिनों का शेड्यूल है। यह वरुण की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।
 
हाल ही में बवाल अभिनेता वरुण धवन की एक वीडियो यह कहते हुए वायरल हुई कि टीम अपने अगले शेड्यूल के लिए वारसॉ, पोलैंड जा रही है। 'बवाल' नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है और अर्थस्काई पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित है। यह फिल्म नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित हैं और 7 अप्रैल, 2023 को स्क्रीन पर आएगी।
 
ये भी पढ़ें
कॉफी विद करण 7 : इस वजह से विजय देवरकोंडा नहीं करते अपनी लव लाइफ पर बात