मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neha kakkar gets first tattoo for husband rohanpreet singh video viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जुलाई 2022 (16:54 IST)

नेहा कक्कड़ ने हाथ पर बनवाया पति रोहनप्रीत के नाम का टैटू, देखिए रोमांटिक वीडियो

नेहा कक्कड़ ने हाथ पर बनवाया पति रोहनप्रीत के नाम का टैटू, देखिए रोमांटिक वीडियो | neha kakkar gets first tattoo for husband rohanpreet singh video viral
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह इंडस्ट्री के क्यूटेस्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। वहीं अब नेहा ने अपने हाथ पर रोहनप्रीत का नाम गुदवाकर अपने पति को सरप्राइज कर दिया है।

 
नेहा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह पहली बार टैटू बनवाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में नेहा काफी एक्साइटेड दिख रही हैं, क्योंकि वह अपनें पति के नाम का टैटू बनवा रही हैं। इसके बाद वह फ्लाइट से मुंबई आती हैं और रोहन उन्हें रिसीव करने आते हैं। 
 
नेहा के हाथ पर अपने नाम का टैटू देखकर रोहनप्रीत सरप्राइज हो जाते हैं। इसी दौरान नेहा इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आखों से आंसू आ जाते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा पहला टैटू, मेरे पहले प्यार के लिए।'
 
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर 2020 को शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात उनके म्यूजिक एल्बम 'नेहू दा व्याह' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने कुछ महीने तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचा ली थी। 
 
ये भी पढ़ें
सस्पेंस और थ्रिलर से भरा तापसी पन्नू की 'दोबारा' का ट्रेलर रिलीज, सिनेमाघरों में इस दिन दस्तक देगी फिल्म