शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Post War Pumped Up Hrithik Roshan All Set With Krrish 4
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 (11:39 IST)

वॉर की सफलता से खुश रितिक रोशन ने 'कृष 4' की तैयारियां की शुरू!

वॉर की सफलता से खुश रितिक रोशन ने 'कृष 4' की तैयारियां की शुरू! - Post War Pumped Up Hrithik Roshan All Set With Krrish 4
रितिक रोशन के फैंस को शिकायत रहती है कि वे बहुत कम फिल्में करते हैं और इस बात को रितिक ने गंभीरता से लिया है और अब वे ज्यादा से ज्यादा फिल्म करने की कोशिश कर रहे हैं। 
 
2019 में उनकी दो फिल्में सुपर 30 और वॉर रिलीज हुईं और दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली। जहां सुपर 30 में रितिक ने कुछ अलग करने की कोशिश की और अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता, वहीं वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए। 


 
वॉर 200 करोड़ पार हो गई है और इस बात की पूरी संभावना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है। 
इन दोनों फिल्मों की सफलता ने रितिक को उत्साह से भर दिया है और वे अपनी आगामी फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। 


 
सूत्रों के अनुसार रितिक ने कृष 4 पर काम शुरू कर दिया है। वे चाहते हैं कि यह फिल्म बने। कृष 4 पर राकेश रोशन की अस्वस्थता के कारण काम रूक गया था, लेकिन अब फिर शुरू हो गया है। 
 
जून 2020 से शूटिंग शुरू हो सकती है और 2021 में इसे रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि रितिक इसे बड़े पैमाने पर बनाना चाहते हैं और राकेश रोशन से इस बारे में उनकी बातचीत लगातार चल रही है। 
 
कृष सीरिज की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खासी सफल रही हैं और इस देसी सुपरहीरो की सीरिज को रितिक आगे ले जाने की सोच रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
ईद 2020 पर फिल्म 'राधे' में पुलिस वर्दी पहन धमाल मचाएंगे सलमान खान