• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. poonam pandey breaks silence on second marriage
Last Modified: रविवार, 2 मार्च 2025 (13:28 IST)

हनीमून पीरियड में ही पूनम पांडे ने पति पर लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप, अब दूसरी शादी को लेकर कही यह बात

हनीमून पीरियड में ही पूनम पांडे ने पति पर लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप, अब दूसरी शादी को लेकर कही यह बात - poonam pandey breaks silence on second marriage
एक्ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इसके अलावा पूनम की पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। पूनम ने 2020 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग शादी रचाई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पूनम ने अपने पति को जेल भिजवा दिया था। 
 
पूनम पांडे ने सैम पर ह‍नीमून के दौरान पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद एक्ट्रेस का तलाक हो गया। पूनम पांडे फिलहाल सिंगल हैं। अब 33 साल की पूनम पांडे ने दूसरी शादी को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि दूसरी शादी को लेकर उनका प्लान क्या है।
 
इंस्टेंट बॉलीवुड संग बात करते हुए पूनम पांडे ने कहा, मैं दो साल से सिंगल हूं। अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि इस मामले में मैं बदकिस्मत हूं। लेकिन बहुत खुश हूं। मेरे पास एक अच्छा परिवार और करियर है। मैं इसी में खुश हूं। मैं ओपन हूं, लेकिन अभी भी डर लगता है। मुझे ट्रस्ट इशूज हैं।
 
बता दें कि कंगना नरौट के शो 'लॉकअप' में पूर्व पति सैम बॉम्बे द्वारा की गई घरेलू हिंसा पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, अगर मैं अपने कुत्ते के साथ सोती थी तो वो कहता था कि मुझे अपने डॉग्स से उससे ज्यादा प्यार है। भला ये कैसी सोच है? क्या सिर्फ इसलिए मुझे पीता जाना चाहिए। क्या ये ब्रेन हैमरेज होने का कारण है क्योंकि मेरे पास एक है।
ये भी पढ़ें
विद्या बालन ने शेयर किया अपना एआई जनरेटेड फर्जी वीडियो, फैंस को किया आगाह