• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vishnu manchu akshay kumar starrer film kannappa teaser out
Last Modified: शनिवार, 1 मार्च 2025 (17:28 IST)

कन्नप्पा का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, अक्षय कुमार की भी दिखी झलक

कन्नप्पा का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, अक्षय कुमार की भी दिखी झलक - vishnu manchu akshay kumar starrer film kannappa teaser out
साउथ स्टार विष्णु मांचू की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कन्नप्पा' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, प्रभास, काजल अग्रवाल और मोहनलाल भी नजर आने वाले हैं। पौराणिक कथा पर आधारित महाकाव्य फिल्म कन्नप्पा का टीजर पहले ही फ्रेम से एक्शन, भक्ति और हाई-स्टेक ड्रामा की दुनिया में ले जाता है। 
 
विष्णु मांचू थिनाडू के रूप में मुख्य भूमिका में हैं, जो एक निडर योद्धा से भक्त बन जाता है और भगवान शिव का परम भक्त बन जाता है। अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में चौंका देते हैं, जबकि मोहनलाल किराता के रूप में ध्यान आकर्षित करते हैं। प्रभास रुद्र के रूप में प्रवेश करते हैं, जो एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव के लिए मंच तैयार करता है। 
 
1 मिनट और 24 सेकंड का टीजर गांव के योद्धा कन्नप्पा की लाइफ पर बेस्ड है जो अपने कबीले को दूसरे समुदाय के हमले से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने की कसम खाता है। टीजर में काजल अग्रवाल और प्रीति मुखुंधन की झलकियां भी दिखाई गई हैं, जो फिल्म की स्टार पावर को बढ़ाती हैं।
 
निर्देशक मुकेश कुमार सिंह ने कहा, कन्नप्पा सिर्फ़ एक कहानी नहीं है। यह आस्था, भक्ति और परिवर्तन की शक्ति को श्रद्धांजलि है। इस पौराणिक कथा को जीवंत करने के लिए हर फ्रेम को सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है, जिससे यह आधुनिक दर्शकों के साथ जुड़ सके और साथ ही इसकी जड़ों से भी जुड़ा रहे। हम दुनिया को कन्नप्पा की भव्यता का अनुभव कराने के लिए उत्साहित हैं।
 
विष्णु मांचू ने कहा, फिल्म कन्नप्पा मेरे दिल के बेहद करीब है। यह एक ऐतिहासिक कहानी को जीवंत करती है, जिसे अक्सर पौराणिक कथाओं के रूप में संदर्भित किया जाता है। भगवान शिव के आशीर्वाद से,लुभावने स्थानों से लेकर अविश्वसनीय स्टार कास्ट तक, सब कुछ सही जगह पर आ गया है। कान में हमें जो ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली, वह तो बस शुरुआत थी, और मैं भारत के दर्शकों के लिए इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हूं। यह प्रोजेक्ट प्यार का श्रम रहा है, और मुझे विश्वास है कि कन्नप्पा एक स्थायी प्रभाव छोड़ेगा।
 
'कन्नप्पा' एक पौराणिक ड्रामा फिल्म है जो भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कहानी से प्रेरित है। यह फिल्म 2024 में कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी। 'कन्नप्पा' 25 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज़ होने जा रही है।