शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pooja hegde tests positive for coronavirus home quarantined
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (14:46 IST)

कोरोनावायरस की चपेट में आईं पूजा हेगड़े, खुद को किया होम क्वारंटीन

कोरोनावायरस की चपेट में आईं पूजा हेगड़े, खुद को किया होम क्वारंटीन - pooja hegde tests positive for coronavirus home quarantined
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी की चपेट में आम आदमी के साथ कई फिल्में सितारें भी आ रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े कोरोना पॉजिटिव हो गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

 
पूजा हेगड़े ने ट्वीट करते हुए लिखा, हेलो, आप लोगों को यह बता दूं कि मेरा कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। सारे प्रॉटोकॉल्‍स को फॉलो करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। और होम क्वारनटीन हूं।
 
उन्होंने लिखा, मैं आपसे रिक्वेस्ट को करती हूं कि जितने भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे सभी अपना टेस्‍ट भी करा लें। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद है। मैं ठीक होने की कोशिश कर रही हूं। घर में रहे, सेफ रहे और ध्यान रखे।
 
बता दें कोरोनावायरस के दूसरे वैरिएंट ने आम लोगो के रोजमर्रा के काम काजो के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी बुरा असर देखने को मिला है। कई सेलेब्स अब तक इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं, तो वहीं कुछ हैं जो अब भी रिकवर कर रहे हैं। 
 
पूजा हेगड़े के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह तेलुगु सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस जल्द ही रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी के डायरेशन में बन रही फिल्म 'सर्कस' में नज़र आएंगी। इसके अलावा पूजा की अपकमिंग फिल्म राधे श्याम भी जबरदस्त चर्चा में है जिसमें वह प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
 
ये भी पढ़ें
सना खान के बाद इस टीवी एक्ट्रेस ने एक्टिंग से लिया संन्यास, बताई यह वजह