गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Pooja Hegde reveals most exciting update on film Suriya 44
Last Modified: रविवार, 17 नवंबर 2024 (16:29 IST)

पूजा हेगड़े ने किया सूर्या 44 को लेकर रोमांचक खुलासा, बताया किस जॉनर की होगी मूवी

Pooja Hegde reveals most exciting update on film Suriya 44 - Pooja Hegde reveals most exciting update on film Suriya 44
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। पूजा हेगड़े जल्द ही कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट्स के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं और प्रशंसक यह देखने के लिए बेताब हैं कि उनके पास क्या है। वह जल्द ही साउथ स्टार सूर्या संग 'सूर्या 44' में नजर आने वाली हैं। 
 
हाल ही में पूजा हेगड़े ने अपनी 'सूर्या 44' के बारे में रोमांचक जानकारी दी है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान, पूजा हेगड़े ने अपने फॉलोअर्स को अपनी बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म, सूर्या 44 के बारे में एक झलक दिखाई।
 
जब एक प्रशंसक ने अपडेट के लिए पूछा, तो पूजा ने ऐसा जवाब दिया जिसने सभी को उत्सुक कर दिया। उन्होंने कहा, यदि कार्तिक सुब्बाराज को कोई प्रेम कहानी लिखनी पड़े, तो वह कैसी होगी? वह सूर्या 44 होगी। दिलचस्प लग रहा है, है न? कार्तिक सुब्बाराज की सिग्नेचर स्टोरीटेलिंग और सूर्या की मुख्य भूमिका के साथ, यह पहले से ही काफी चर्चा बटोर रही है!
 
एक अन्य प्रशंसक ने पूछा कि पूजा आगे किस तरह की फ़िल्में करना चाहती हैं। उन्होंने जवाब दिया, वह जीवन के उतार-चढ़ाव वाली कहानियां, आने वाले समय के नाटक, रोमांटिक कॉमेडी और रिश्तों पर आधारित फिल्में करना पसंद करेंगी। सूर्या 44 के अलावा, पूजा एक्शन से भरपूर देवा और बहुप्रतीक्षित थलपति 69 पर भी काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
सोनी सब के कलाकारों ने अपनी पहली सैलरी से जुड़ी यादें की साझा, बताया कैसे की खर्च