गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn announces his next directorial film starring akshay kumar
Last Modified: रविवार, 17 नवंबर 2024 (14:28 IST)

अजय देवगन फिर संभालेंगे निर्देशक की कुर्सी, अक्षय कुमार होंगे हीरो

ajay devgn announces his next directorial film starring akshay kumar - ajay devgn announces his next directorial film starring akshay kumar
अक्षय कुमार और अजय देवगन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं। दोनों हाल ही में फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए। वहीं अब दोनों ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2024 में शिकरत की। इस इवेंट में अक्षय और अजय ने मीडिया से कई बातचीत की।
 
इस इवेंट में अजय देवगन और अक्षय कुमार से सवाल किया गया कि दर्शकों को कब दोबारा ऐसी फिल्म देखने को मिलेगी जिसमें पूरी तरह से दोनों का काम होगा? या सिमें आप में से कोई एक फिल्म निर्देशित कर रहा हो और दूसरा फिल्म में काम कर रहा हो? 
 
इस सवाल के जवाब में अजय देवगन ने कहा, यह कुछ ऐसा है जिसकी हम बाद में घोषणा करने वाले थे लेकिन मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन मंच है। हम पहले से ही एक साथ एक फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं, जिसका मैं निर्देशन कर रहा हूं और अक्षय इसमें मुख्य कलाकार हैं। इस बारे में अभी ज्यादा कुछ बताना जल्दबाजी होगी।
 
बता दें कि अजय देवगन फिल्म आई यू मी और हम, शिवाय, रनवे 34 और भोला जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वहीं अक्षय और अजय ने सुहाग, खाकी, इंसान जैसी फिल्मों में काम किया है। 
ये भी पढ़ें
सुभाष घई को अपना गुरु मानते हैं इम्तियाज अली, बोले- अपना द्रोणाचार्य माना है