1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aditya Narayan started singing at the age of 4 singer career and films songs
Last Modified: बुधवार, 6 अगस्त 2025 (10:40 IST)

4 साल की उम्र में ही आदित्य नारायण ने शुरू कर दिया था गाना

Aditya Narayan Birthday
फेमस सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण 6 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आदित्य का जन्म 1987 में गायक उदित नारायण के घर हुआ था। आदित्य ने बचपन से ही एक्टिंग और सिंगिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही 100 से अधिक गानों को आवाज दे दी थी। 
 
आदित्य नारायण ने महज चार साल की उम्र में संगीत की दुनिया में कदम रक दिया था। उन्होंने पहला गाना 1992 में नेपाली फिल्म 'मोहिनी' के लिए गाया था। इसके बाद फिल्म 'रंगीला' में उन्होंने आवाज दी। 1995 के दौरान उन्होंने फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' के एक गाने में अपने पापा उदित नारायण का साथ भी निभाया।
 
फिल्म 'मासूम' का 'छोटा बच्चा जान' के गाने ने आदित्य को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। इस गाने के लिए आदित्य को बेस्ट चाइल्ड सिंगर का द स्क्रीन अवॉर्ड्स भी मिला। आदित्य को 2007 में 'सा रे गा मा पा' रियलिटी शो में बतौर एंकर काम करते हुए देखा गया। इसके बाद वह कई टीवी शोज होस्ट कर चुके हैं। 
 
बतौर एक्टर भी आदित्य बचपन में कई फिल्मों में नजर आए थे। वह शाहरुख खान-महिमा चौधरी की फिल्म 'परदेस' और सलमान खा-ट्विंकल खन्ना की 'जब प्यार किसी से होता है' में नजर आ चुके हैं। आदित्य ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया था।
 
आदित्य नारायण ने बतौर हीरो साल 2009 में फिल्म 'शापित' से डेब्यू किया था। हालांकि यह फिल्म फ्लॉप साबित हो गई। आदित्य ने साल 2019 में 'खतरों के खिलाड़ी' में हिस्सा लिया था। अपने शानदार स्टंट के दम पर वह इस शो में फर्स्ट रनर अप रहे थे।
ये भी पढ़ें
तलाकशुदा साउथ स्टार संग जुड़ा मृणाल ठाकुर का नाम, एक्ट्रेस बोलीं- पहले ही बात करके खराब नहीं करना चाहती...