शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. govinda chest pain during roadshow campaign in jalgaon returns to mumbai
Last Modified: रविवार, 17 नवंबर 2024 (10:44 IST)

महाराष्ट्र में चुनावी कैंपेन के दौरान गोविंदा के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में हुए भर्ती

Govinda's health deteriorated
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र में चुनावी कैंम्पेन के दौरान गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविंदा महाराष्ट्र के जलगांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। 
 
रोड़ शो के दौरान गोविंदा के सीने में अचानक दर्द उठा। इसके बाद वह रोड शो को बीच में छोड़कर मुंबई वापस लौट आए। गोविंदा को जलगांव में चार जगहों के लिए कैंपेन करने के बाद मुंबई लौटना था। पर गोविंदा को बीच में ही अपना रोड शो रोकना पड़ा।
 
बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान गोविंदा ने जनता से अपील की कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करें, और उन्हें वोट दें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी के गठबंधन को अपना वोट दें। गोविंदा की जब रोड शो के बीच तबीयत खराब हुई, तो इस बारे में उन्होंने पहले समर्थकों को बताया।
 
खबरों के अनुसार गोविंदा ने कहा कि यहां के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है, पर अभी मेरे सीने में दर्द हो रहा है। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता और मुझे यह रोड शो बीच में छोड़ना पड़ेगा। 
 
बता दें कि गोविंदा पहले कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद थे। बाद में वह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए थे। बीते दिनों ही गोविंदा को गलती से पैर में गोली लग गई थी। 
 
ये भी पढ़ें
डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग बनीं मिस यूनिवर्स 2024, भारत की रिया सिंघा टॉप 12 में नहीं बना पाई जगह