रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Paras Chhabra Slams Shehnaaz Gill Father for mocking his baldness, Says See yourself in the mirror
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (15:16 IST)

शहनाज गिल के पिता ने उड़ाया पारस छाबड़ा का मजाक, एक्टर ने कहा- पहले खुद को शीशे में देखो

शहनाज गिल के पिता ने उड़ाया पारस छाबड़ा का मजाक, एक्टर ने कहा- पहले खुद को शीशे में देखो - Paras Chhabra Slams Shehnaaz Gill Father for mocking his baldness, Says See yourself in the mirror
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा अपने बालों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने कई बार अपने गंजेपन और शो पर विग पहनने को लेकर खुलकर बात की है। हाल ही में शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान पारस के गंजेपन का मजाक उड़ाया था। इस इंटरव्यू पर अब पारस का रिएक्शन आया है। पारस ने शहनाज के पिता को जमकर फटकार लगाई है।

पारस ने कहा, “मैं कुछ दिन पहले उनका एक इंटरव्यू देख रहा था जिसमें उन्होंने बोला कि शहनाज, सिद्धार्थ के बाल खींचती रहती थी। शुक्र है सिद्धार्थ की जगह पर पारस नहीं थे। पहले खुद को आईने में देख लें, आप दोनों ही गंजे हैं। शहनाज के पिता ऐसा कैसे बोल सकते हैं जबकि उनका खुद का बेटा इस समस्या से जूझ रहा है। वो ये सब कैसे कह सकते हैं। मैंने उनके जैसा बेवकूफ इंसान नहीं देखा।”

पारस ने आगे कहा, “जब हम बिग बॉस के घर में थे तो तब शहनाज का परिवार इंटरव्यूज में कहता था कि माहिरा और मेरा कोई लेवल नहीं है। ये सब कहकर आप अपना लेवल बता रहे हैं।”

इससे पहले अपने गंजेपन के बारे में बात करते हुए पारस ने कहा था कि उन्हें विग पहनने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं कई सालों से मॉडलिंग कर रहा हूं और तेज लाइट से आपके बालों पर काफी असर पड़ता है। मैं फिर जिस तरह के रोल्स करता हूं उसके लिए कम बाल सही नहीं है। जब मैं शो में दुर्योधन का किरदार निभा रहा था तब मुझे भारी मुकुट पहनना था और यही वजह है कि मेरे बाल धीरे-धीरे झड़ने लगे।”
 

पारस ने आगे कहा, “फिर एक्टर होने के नाते आपको अच्छी बॉडी चाहिए और जल्दी रिजल्ट पाने के चक्कर में आप स्टेरॉयड लेने लगते हो तो इससे भी आपके बालों पर असर पड़ता है।”