सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shehnaaz gill is enjoying mumbai rain photo viral
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जुलाई 2020 (15:24 IST)

मुंबई की बारिश को इस तरह एंजॉय कर रहीं शहनाज गिल, शेयर की तस्वीर

मुंबई की बारिश को इस तरह एंजॉय कर रहीं शहनाज गिल, शेयर की तस्वीर - shehnaaz gill is enjoying mumbai rain photo viral
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल मुंबई की बारिश को लेकर बेहद उत्साहित हैं। बारिश के लिए उनका प्यार सोशल मीडिया पर साफ देखा जा सकता है। शहनाज ना सिर्फ बारिश एंजॉय करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं बल्कि बारिश का जिक्र करते हुए फैंस को सीख भी दे रही हैं।
हाल ही में शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की है। इसमें उन्होंने लिखा, 'मैं मुंबई का खूबसूरत मानसून एन्जॉय कर रही हूं। उम्मीद है आप भी कर रहे होंगे।'
 
वहीं बारिश को लेकर शहनाज ने ट्वीट किया, 'जब जिंदगी आपको बारिश दे तो अपने क्यूट बूट्स पहनो और पडल में कूद पड़ो।'
 
बता दें कि शहनाज पंजाब की कैटरीना के नाम से मशहूर हैं। बिग बॉस में नजर आने के बाद से शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है। बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती और जोड़ी फैंस की फेवरेट थी। शो के बाद दोनों ने भुला दूंगा नाम के म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया।
 
ये भी पढ़ें
फ्री बैठे हो तो कपड़े धो डालो : पति-पत्नी का यह है धमाकेदार चुटकुला